शेयर बाजार में 8 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 58 अंक चढ़ा

Stock Market: शेयर बाजार में पिछले 8 दिनों से जारी गिरावट पर सोमवार को ब्रेक लग गया और बीएसई सेंसेक्स में 58 अंक की तेजी आई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा. कारोबार के आखिर में लिवाली से 30 शेयरों पर आधारित बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 57.65 अंक यानी 0.08% की बढ़त के साथ 75,996.86 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 644.45 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 30.25 अंक यानी 0.13% की बढ़त के साथ 22,959.50 अंक पर बंद हुआ.

8 दिनों में 2,644.6 अंक टूटा सेंसेक्स

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 199.76 अंक टूटा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 102.15 अंक की गिरावट रही थी. पिछले आठ कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 2,644.6 अंक नुकसान में रहा था, जबकि निफ्टी में 810 अंक की गिरावट रही थी.

इन कंपनियों के शेयरों में उछाल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, जोमैटो और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे. नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी शामिल हैं. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,294.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

99,299 करोड़ रुपये तक पहुंची एफआईआई निकासी

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की कुल पूंजी निकासी इस साल अबतक 99,299 करोड़ रुपये पहुंच गई है. एफपीआई ने इस महीने के पहले दो सप्ताह में 21,272 करोड़ रुपये निकाले हैं. अमेरिका के आयात पर शुल्क लगाने के बाद वैश्विक स्तर पर तनाव के बीच यह पूंजी निकासी की गई है.

इसे भी पढ़ें: ‘मुझे WTC फाइनल के बाद बाहर कर दिया’, अजिंक्य रहाणे ने खुल कर बताई कमजोरी, कैसे हुए टीम से बाहर

एशिया के दूसरे बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान के निक्केई225 और चीन के शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहे थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.21% की बढ़त के साथ 74.90 डॉलर प्रति बैरल रहा.

इसे भी पढ़ें: खादिम के कारोबार में होने जा रहा बड़ा बदलाव, मई में नई कंपनी बाजार में मारेगी एंट्री

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *