शेयर बाजार में स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग के आईपीओ की धमाकेदार एंट्री जल्द, चेक करें प्राइस बैंड

Smartworks Coworking IPO: आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. देश के कोवर्किंग सेक्टर का सबसे बड़ा ब्रांडेड ऑफिस कैंपस ऑपरेटर स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड शेयर बाजार में धमाकेदार तरीके से एंट्री मारने के लिए तैयार है. कंपनी की ओर से 10 जुलाई, 2025 को आईपीओ पेश किया जा रहा है. शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कंपनी की ओर से बताया गया है कि स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड का 583 करोड़ रुपये का आइपीओ 10 जुलाई को खुलेगा और 14 जुलाई का बंद होगा.

क्या होगा आईपीओ का प्राइस बैंड

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड ने आईपीओ का प्राइस बैंड 387-407 रुपये प्रति शेयर तय किया है. बड़े (एंकर) निवेशक 9 जुलाई, 2025 को बोली लगा सकेंगे. कंपनी का शेयर 17 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकता है. इस आइपीओ में 445 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे. वहीं, ओएफएस के तहत प्रवर्तकों के 137.5 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए पेश किये जाएंगे. खुदरा निवेशकों को 35% शेयर आवंटित किए जाएंगे.

आईपीओ में न्यूनतम निवेश

खुदरा निवेशकों को एक लॉट में 36 शेयर के लिए आवेदन करना होगा. निवेशकों को 387 रुपये प्रति शेयर के मूल्य के हिसाब से 13,932 रुपये और 407 रुपये प्रति शेयर के मूल्य के हिसाब से 14,652 रुपये निवेश करना होगा. खुदरा निवेशक एक बार में 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकते हैं.

देश की सबसे बड़ी ऑफिस ऑपरेटर कंपनी

भारत के कोवर्किंग सेक्टर में तेजी से उभरते हुए स्मार्टवर्क्स आज देश का सबसे बड़ा ब्रांडेड ऑफिस कैंपस ऑपरेटर बन चुकी है. अब यह शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए आइपीओ ला रही है. स्मार्टवर्क्स प्रमुख लोकेशनों में पूरे बेर-शेल बिल्डिंग्स को लेकर उन्हें जीवंत और तकनीकी रूप से सक्षम कैंपस में बदल देती है. यह केवल ऑफिस नहीं है, बल्कि एक पूरा इकोसिस्टम है, जिसमें एर्गोनॉमिक वर्कस्टेशंस, हाई-स्पीड वाई-फाई, जिम, क्रेच, मेडिकल सेंटर, कैफे, कन्वीनियंस स्टोर्स और स्पोर्ट्स एरिया जैसी सुविधाएं मौजूद होती हैं. खुदरा निवेशकों के लिए यह भारत में वर्कस्पेस के भविष्य में भाग लेने का एक अवसर है, एक ऐसे ब्रांड के साथ, जो पहले ही यह साबित कर चुका है कि वह स्केल करना, बचत करना और सफल होना जानता है.

15 शहरों में स्पेस मैनेज कर रही कंपनी

वर्तमान में स्मार्टवर्क्स भारत के 15 शहरों में एक करोड़ वर्ग फीट से ज्यादा स्पेस मैनेज कर रही है. सिंगापुर में भी इसकी उपस्थिति है. यह 738 से अधिक एंटरप्राइज क्लाइंट्स और 2.3 लाख से अधिक सीट्स को सपोर्ट करती है. इसके ग्राहक आइटी, कंसल्टिंग, बीएफएसआइ और फिनटेक जैसे क्षेत्रों से हैं, जिससे यह मिड-से-लार्ज कंपनियों के लिए एक पसंदीदा भागीदार बन चुकी है.

कंपनी के वित्तीय आंकड़े मजबूत

  • ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024-25 में 32% बढ़ कर 1,374 करोड़ रहा, जो 2023-24 में 1,039.36 करोड़ रुपये था
  • कुल आय बढ़ कर 1,410 करोड़ रही, जो 2023-24 में 1,113 करोड़ रुपये थी
  • एबिटा 857 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 62.4% का एबिटा मार्जिन है. यह इस सेक्टर के औसत से काफी अधिक है.
  • एडजस्टेड एबिटा, जो कंपनी की मूल लाभप्रदता को दर्शाता है, बढ़ कर 172 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2023-24 में 106 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 में मात्र 36 करोड़ रुपये था.

कौन हैं कंपनी के संस्थापक

नीतीश सारदा स्मार्टवर्क्स के प्रबंध निदेशक और संस्थापक हैं. वह कंपनी के महत्वपूर्ण परिचालन और विकास-उन्मुख कार्यों की देखरेख के लिए जिम्मेदार हैं. वह कंपनी के बिक्री, व्यवसाय विकास, संचालन, उत्पाद और प्रौद्योगिकी कार्यों के लिए जिम्मेदार सी-सूट/वरिष्ठ प्रबंधन और टीमों का निर्देशन करते हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.

इसे भी पढ़ें: RBI Auction: सरकारी सिक्योरिटीज को लूट लेने का आ रहा बेहतरीन मौका, आरबीआई करेगा सबसे बड़ी नीलामी

उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें को-वर्किंग कॉन्क्लेव एंड एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 में रियल्टी+ द्वारा को-वर्किंग यंग अचीवर ऑफ द ईयर – नेशनल, एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स 2023 द्वारा डायनेमिक एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन) अवार्ड, आइडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट बैंकिंग और हुरुन इंडिया द्वारा मिलेनिया 2023 के भारत के शीर्ष 200 स्व-निर्मित उद्यमी और 2024 ग्रोह हुरुन इंडिया रियल एस्टेट 100 में सबसे युवा रियल एस्टेट लीडर के रूप में मान्यता शामिल है.

इसे भी पढ़ें: शंख में लग गया पंख, लखनऊ समेत छह शहरों के लिए भरेगी उड़ान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *