शेयर बाजार में अफरा-तफरी, ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी से सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव

Share Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा नए रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली. इसी दबाव में भारतीय शेयर बाजार ने भी गुरुवार को भारी गिरावट के साथ शुरुआत की.

सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर

गुरुवार को भारतीय बाजारों में खुलते ही बिकवाली हावी हो गई. बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिरकर 75,811.12 पर खुला, जो 1.05% की गिरावट दर्शाता है. एनएसई निफ्टी 50 182.05 अंक गिरकर 23,150.30 पर पहुंचा, यानी 0.78% की गिरावट. बाजार के जानकारों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ की घोषणा के बाद निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ गई, जिससे बिकवाली तेज हो गई.

ऑटो, आईटी और मेटल कमजोर, फार्मा चमका

  • निफ्टी ऑटो: 1.25% की गिरावट
  • निफ्टी आईटी: 1.67% की गिरावट
  • निफ्टी मेटल: 0.81% कमजोर
  • निफ्टी फार्मा: 2.95% की मजबूती (इस सेक्टर पर टैरिफ का असर नहीं) विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों ने अपने पैसे सुरक्षित संपत्तियों में लगाना शुरू कर दिया है, जिससे इक्विटी में बिकवाली का दबाव बना है.

अक्षय चिनचलकर, रिसर्च हेड, एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा: “एशियाई बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है. निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,090-23,141 पर रहेगा, जबकि 22,800-23,000 का क्रिटिकल ज़ोन भी फोकस में रहेगा. आज का क्लोज़िंग यह तय करेगा कि बैल (तेजी) या बियर (मंदी) में से कौन मजबूत है.”

डॉलर, निर्यात और निवेश प्रवाह पर असर

बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा “भारत पर असर मुख्य रूप से डॉलर की मजबूती, निर्यात पर मार, और इमर्जिंग मार्केट से फंड फ्लो के जरिए आएगा. निवेशक अब गोल्ड, येन, स्विस फ्रैंक और जापानी सरकारी बॉन्ड जैसी सेफ हेवन एसेट्स में जा रहे हैं. अनिश्चितता अब निश्चित रूप से आर्थिक और बाजार में दर्द देगी.”

AlsO Read: सत्ता में वापसी और खजाना भी फुल, ट्रंप की दौलत में बंपर उछाल, क्रिप्टो और मीडिया का बड़ा खेल

Also Read: ‘जैसे को तैसा’ टैरिफ से भारतीय बाजार में भूचाल, स्टील, iPhone, लैपटॉप से लेकर टेक्सटाइल तक सब कुछ होगा महंगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *