शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान पर खुले
Stock Market Today: आज दो दिन बाद मार्केट खुला और मार्केट की सपाट शुरूआत हुई. आज सोमवार को शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत हुई. सेंसेक्स 82.27 अंक यानी 0.10 % टूटकर 83, 351. 62 पर ओपन हुआ. NSE निफ्टी 30.85 अंक यानी 0.12 % गिरकर 25, 430. 15 पर खुला. हालांकि बाजार खुलने के थोड़े देर बाद ये पॅाजिटिव हो गया और सेंसेक्स 83,461.23 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट है, BEL, टेक महिंद्रा और इटरनल 1.6% तक गिरे हैं. ट्रेंट, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर में करीब 1% की तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 नीचे हैं. NSE के IT, मेटल, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में गिरावट है. FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस में तेजी है.
एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.46% नीचे 39,628 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.0026% नीचे 3,054 पर कारोबार कर रहा है. जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.46% गिरकर 23,806 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23% नीचे ऊपर 3,464 पर कारोबार कर रहा है.
इससे पहले कैसा था मार्केट
इससे पहले शुक्रवार 4 जुलाई को सेंसेक्स 193 अंक चढ़कर 83,433 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी में करीब 56 अंक की तेजी रही, 25,461 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही. ट्रेंट का शेयर 11% गिरा, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा 1.6% तक गिरे. बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और HUL 1.6% तक चढ़ गए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.