शुरू हो रही है दिवाली की सबसे बड़ी सेल, 70% की छूट पर खरीदें घर के कई सामान, ₹299 में भी होगी शॉपिंग
Cheapest items on Diwali online: फ्लिपकार्ट पर सबसे बड़ी दिवाली सेल का ऐलान हो गया है. सेल की शुरुआत 2 नवंबर को होगी और इसका आखिरी दिन 11 नवंबर है. सेल में SBI कार्ड के ज़रिए 10% का डिस्काउंट पाया जा सकता है. सेल शुरू होने से पहले इसके लिए माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया गया है. पता चला है कि फ्लिपकार्ट ओरिजिनल्स सामान को 60% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है. यहां से मोटोरोला के 4K स्मार्ट टीवी को 9,899 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा वाशिंग मशीन पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. मालूम हुआ है कि ग्राहक यहां फ्लिपकार्ट से वाशिंग मशीन को 6,490 रुपये रुपये के शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं.
खास बात ये है कि अगर आप दिवाली पार्टी में दम चाहते हैं तो इस सेल में से साउंडबार को भी काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. ग्राहक यहां से साउंडबार को 3,499 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा दिवाली सेल में से ग्रुमिंग किट को 849 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-14,948 रुपये में कैसे खरीद सकते हैं iPhone 14? फ्लिपकार्ट की ये धांसू डील देख कर लग गई भीड़
सेल में से कैनन, HP, Espon जैसे प्रिंटर को 2,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही रियलमी टैबलेट को ग्राहक सिर्फ 7,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
सिर्फ 299 रुपये में करें शॉपिंग
साथ ही स्टोरेज पर मिलने वाली डील की बात करें तो इसे 299 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कैमरा पर भी बेस्ट डील दी जा रही है, जिसके तहत इसे 49,390 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
सेल में फ्रिज को भी काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. मालूम हुआ है कि ग्राहक सैमसंग जैसी ब्रांड के फ्रिज को 9,790 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ₹500 से भी कम दाम की इस मशीन से मिनटों में खौल जाएगा पानी, गीज़र छोड़ इसे खरीद रही जनता!
गर्मी का मौसम धीरे-धीरे जा रहा है लेकिन अगर आप एयर कंडिशनर को सस्ते में घर ला सकते हैं. फ्लिपकार्ट से स्प्लिट एसी को 2,499 रुपये प्रति महीने की EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा होम अप्लायंस को ग्राहक 70% तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
.
Tags: Diwali, Flipkart, Save Money, Tech news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 09:47 IST