शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार की रौनक लौटी, सेंसेक्स ने 209 अंकों की लगाई छलांग
Stock Market: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में रौनक लौट आई. बाजार का कामकाज शुरू होते ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 208.99 अंक या 0.27% की छलांग लगाकर 77,548.00 अंक के स्तर पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 75.75 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 23,529.55 अंक पर पहुंच गया. सोमवार 18 नवंबर, 2024 को बीएसई सेंसेक्स 241.30 अंक या 0.31% की भारी गिरावट के साथ 77,339.01 अंक और निफ्टी 78.90 अंक या 0.34% फिसलकर 23,453.80 के स्तर पर बंद हुए थे.
शुरुआती कारोबार में लाभ में रहे इन्फोसिस और हिंडाल्को
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 शेयरों में से 21 शेयर मजबूत और 9 शेयर टूट गए. वहीं, एनएसई में 2,948 शेयरों में से 1,103 शेयर हरे निशान और 1,752 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 93 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 0.98% उछलकर 1829.10 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई में हिंडाल्को के शेयर ने 3.79% की तेजी के साथ 651.10 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा के अंतिम चरण का मतदान कल, सुरक्षा को लेकर क्या है इंतजाम
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त दिखाई दी. चीन का शंघाई कंपोजिट गिरकर शुरू हुआ. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.19% बढ़कर 73.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: Cyber Crime: पटना में सबसे बड़ी साइबर ठगी, रिटायर्ड प्रोफेसर से 2 दिनों में उड़ाये 3 करोड़
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.