शुभेंदु ने किया एचएस परीक्षा के बाद आंदोलन और तेज करने का एलान
जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) की घटना के खिलाफ विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा ने महानगर में जुलूस निकाला.
जेयू कांड. भाजपा ने निकाला जुलूस, मंत्री ब्रात्य बसु की गिरफ्तारी की मांग की
संवाददाता, कोलकाताजादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) की घटना के खिलाफ विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा ने महानगर में जुलूस निकाला. रविवार को नवीना सिनेमा हॉल के सामने से जुलूस निकाला गया. यह जुलूस प्रिंस अनवर शाह रोड होते हुए जादवपुर थाने के पास जाकर खत्म हुआ. शुभेंदु अधिकारी के साथ जुलूस में कौस्तुभ बागची सहित अन्य नेता मौजूद रहे. माकपा के खिलाफ नारे भी लगाये गये. भाजपा ने आरोप लगाया कि जादवपुर विवि में जो घटना हुई है, इसके लिए माकपा व तृणमूल, दोनों जिम्मेदार हैं. मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 16 मार्च को जादवपुर में नागरिक कन्वेशन का आयोजन होगा. उच्च माध्यमिक की परीक्षा खत्म होने के बाद आंदोलन तेज होगा. लगातार जन-जागरूकता अभियान चलेगा. राष्ट्र विरोधी ताकतों को भाजपा ही उखाड़ कर फेंकेगी. जुलूस के दौरान शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु व ओमप्रकाश मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठायी. बता दें कि कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर यह जुलूस निकाला गया था. अदालत ने कई शर्तें भी लगायी थीं, जिसका भाजपा की ओर से पालन किया गया.
शुभेंदु अधिकारी पर कुणाल घोष का पलटवार
कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में हुए हंगामे की घटना के खिलाफ रविवार को महानगर में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा की ओर से जुलूस निकाला गया. जुलूस में श्री अधिकारी ने राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु व ओमप्रकाश मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की. इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने पलटवार किया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा : भाजपा के जुलूस में भीड़ जुटाने के लिए नंदीग्राम से बस में भरकर लोगों को महानगर लाया गया, क्योंकि भगवा दल का यहां जनाधार है ही नहीं. भाजपा नेता को पहले अपनी पार्टी पर ध्यान देने की जरूरत है. जादवपुर विश्वविद्यालय में वामपंथी और भगवा दल की राजनीति चल रही है, जिसे आम लोग समझ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है