शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, बरहेट. बरहेट प्रखंड के प्लस टू एसएसडी हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बरहेट और पतना प्रखंड के सभी स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया. स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के जिला समन्वयक मोहन हाजरा ने बताया कि यह कार्यक्रम स्कूली हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अंतर्गत किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार की जानकारियां देना है, ताकि शिक्षक स्कूलों में बच्चों को आसानी से समझा सकें. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को उम्र परिवर्तन, स्वास्थ्य, जेंडर समानता, हिंसा और चोटों से सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, बाल विवाह, दहेज प्रथा, मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर ट्रेनर शैलेश कुमार दास, पुष्कर आनंद, गौतम कुमार, विश्वजीत साह, आहेद अली के अलावा बरहेट पतना के अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *