शाओमी ने लगाया ऑफर्स का मेला, खूब सस्ते कर दिए ये 4 Smart TV, मिलेगा पिक्चर हॉल वाला साउंड
शाओमी ने वैलेंटाइन वीक को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए खास सेल का ऐलान किया है. सेल में मोबाइल, टीवी, स्मार्ट होम, टैबलेट को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल में क्रेजी डील और गिफ्टिंग के लिए अलग-अलग कॉम्बो पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप किसी को गिफ्ट करने के लिए सामान नहीं तलाश रहे हैं तो भी कोई टेंशन नहीं है. वह इसलिए क्योंकि यहां से आप स्मार्ट टीवी को भी काफी सस्ते में घर सकते हैं. आइए जानते हैं किस टीवी को कितने सस्ते में ला सकते हैं घर…
Mi QLED TV के 75 इंच मॉडल को 1,99,999 रुपये के बजाए 1,36,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये टीवी 4K QLED डिस्प्ले के साथ आता है. ये 30W के डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है.
ये भी पढ़ें-चार्जिंग पर कब लगाना चाहिए फोन, 15%, 30% या 50% पर? सालों से मोबाइल चलाने वाले भी कर रहे हैं गलती
Xiaomi Smart TV X के 43 इंच मॉडल 2023 एडिशन को 42,999 रुपये के बजाए 24,999 रुपये खरीदा जा सकता है. फीचर्स की बात करें इसमें 4K Ultra HD डॉल्बी विजन डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये प्रीमियम बेजल लेस डिज़ाइन के साथ आता है. इस टीवी 30W का सिनेमैटिक स्पीकर्स मिलते हैं. ये HDR 10 के साथ आता है.
Redmi Smart Fire TV 4K के 43 इंच मॉडल को ग्राहक सेल में से 42,999 रुपये के बजे 20,999 रुपये में घर ला सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें मेटल बेजल लेस डिज़ाइन के साथ आचा है. इसका डिस्प्ले 4K HDR है. ये विविड पिक्चर इंजन के साथ आता है.
ये भी पढ़ें-फोन पर बात करते हुए भूलकर भी न करना ये 3 गलतियां, पता भी नहीं चलता और हैकर्स उड़ा देते हैं सारे पैसे
Xiaomi Smart TV X43 को ग्राहक 42,999 रुपये के बजाए 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये टीवी 4K रेजोलूशन के साथ आता है. ये प्रीमियम बेजल-ले डिज़ाइन के साथ मिलता है. ये HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है. इसमें डॉल्बी विजन मिलता है. इस टीवी में ग्राहकों को 30W का सिनेमा ग्रेड कैमरा है.
.
Tags: Tech news, TV, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 07:02 IST