शव जलाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, कई घायल
Dhanbad News: दामोदर नदी के भाटडीह घाट पर हुई घटना, पुलिस ने धारा 144 लगायी. ग्रामीणों की बैठक में सुलझाया विवाद.
घटना के बाद पहुंची पुलिस. Dhanbad News: दामोदर नदी के भाटडीह घाट पर हुई घटना, पुलिस ने धारा 144 लगायी. ग्रामीणों की बैठक में सुलझाया विवाद. Dhanbad News: महुदा थाना अंतर्गत भाटडीह ओपी क्षेत्र के दामोदर नदी भाटडीह शिव मंदिर श्मशान घाट एक वृद्ध महिला का शव जलाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी, भाटडीह ओपी, महुदा थाना, कपुरिया, सोनारडीह व धर्माबांध ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. कैसे हुई घटना बताया जाता है कि कुमारडीह (थानेदार टोला) निवासी अनिल बाउरी की मां सुषनी देवी (90) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया था. इसके बाद थानेदार टोला के ग्रामीण शाम चार बजे शव का अंतिम संस्कार करने भाटडीह दामोदर नदी शिव मंदिर घाट पहुंचे. इस दौरान नदी में स्नान कर रही भाटडीह धौड़ा की कुछ महिलाओं ने घाट से दूर शव जलाने के लिए कहा. इस पर कुमारडीह थानेदार टोला के ग्रामीण नहीं माने और शव को वहीं जलाने लगे. इसकी सूचना धौड़ा की महिलाओं ने भाटडीह धौड़ा के लोगों को दी. इसके बाद धौड़ा के लोग घाट पहुंचे और शव जला रहे थानेदार टोला के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें कई लोग घायल हो गये. भाटडीह पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया. कुमारडीह के लोग शव जलाकर घर चले गये. शनिवार की सुबह काफी संख्या में कुमारडीह थानेदार टोला के महिला-पुरुष भाटहीह धौड़ा पहुंचे और वहां के लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इससे कई महिला-पुरुष घायल हो गये. सूचना मिलते ही महुदा पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी के अलावा कई थानों की पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. घटना में कुमारडीह थानेदार टोला के शत्रुघन बाउरी, बिरबल बाउरी, आनंद बाउरी, सागर बाउरी एवं संतोष बाउरी तथा भाटडीह धौड़ा के रमेश बाउरी, विक्की बाउरी, लक्ष्मी देवी, देवंती देवी आदि घायल हो गये. घटना के बाद भाटडीह घौड़ा एवं कुमारडीह बाउरी टोला में एसडीएम के निर्देश पर धारा 144 लागू करते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया. शनिवार की शाम को दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में बैठक कर विवाद को सुलझाया. इस संबंध में थाना में कोई शिकायत नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है