शराब दुकानों की लॉटरी पुरानी पद्धति से करायी जाये : संघ
रांची.
झारखंड शराब व्यापारी संघ ने राज्य में शराब दुकानों की लॉटरी की प्रक्रिया पुरानी पद्धति से कराने की मांग की है. संघ के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा है कि राज्य में एक सितंबर से नयी उत्पाद नीति लागू होनी है. अब तक दुकानों की लॉटरी शुरू नहीं हो पायी है. उन्होंने लॉटरी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए पूर्व की तरह जिला स्तर पर इसकी प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है. पहले जिला में आवेदकों के नाम की पर्चा बनाकर लॉटरी निकाली जाती थी. इसमें समय भी कम लगता था. उन्होंने कहा कि एक ओर लॉटरी की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, वहीं दूसरी ओर इसको लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलायी जा रही है. इससे व्यापारियों में उहापोह की स्थिति है. संघ ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
युवाओं को दिलायी जा रही है होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग
रांची.
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की पहल पर राज्य के युवाओं को होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दिलायी जा रही है. उन्हें ट्रेनिंग दिला कर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किया जायेगा. इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन ब्रांबे के साथ एमओयू किया जा रहा है. अभी लोहरदगा जिले के विद्यार्थियों के लिए भी एमओयू किया गया. अन्य जिलों के साथ भी एमओयू होगा. उन्हें अगस्त 2025 से शुरू होने वाले ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल कराया जायेगा. इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगा गया है. 10 प्लस टू पास विद्यार्थियों को आवेदन भरने को कहा है. विद्यार्थियों को डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस, डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग आदि का कोर्स कराया जायेगा. 18 से 35 वर्ष के युवओं का चयन किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है