वीडियो में देखिए Xiaomi का वॉर रूम! बिना किसी इंसान के 365 दिन चलेगी फैक्ट्री, हर साल बनेंगे 1 करोड़ फोन
Xiaomi के CEO लेई जून ने हाल ही में बीजिंग के चांगपिंग में स्मार्टफोन फैक्ट्री शुरू करने की बात कही था. अब लेई जून ने Weibo पर घोषणा की है कि ये शाओमी स्मार्टफोन स्मार्ट फैक्ट्री में ऑफिशियल तौर पर काम शुरू हो गया है. पता चला है कि इसमें सालाना 1 करोड़ फ्लैगशिप स्मार्टफोन का प्रोडक्शन हो सकता है. फैक्ट्री बिना किसी इंसान के आराम से 24/7 चल सकती है. इसमें ऐसी-ऐसी खास मशीनें लगी हुई हैं, जो चौबीसों घंटे चालू रहकर काम को पूरा कर सकती हैं. इसके अलावा फैक्ट्री में एक ऐसा सिस्टम मिलता है जो खुद से धूल हटाने का काम कर सकता है, ताकि फोन बनने में किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे.
कंपनी के CEO ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिखाए गए फैक्टरी के एक कमरे को लेई ने ‘War Room’ कहा है. बताया गया है कि वीडियो में दिखने वाली स्क्रीन Xiaomi Hyper IMP (Intelligent Manufacturing Platform) हैं, जो सभी प्रोसेस के दिमाग की तरह काम करते हैं और ये सभी दिक्कतों को ठीक करने और प्रोडक्शन पर फोकस करने का काम करता हैं.
ये भी पढ़ें-AC चलाते हुए 90% लोग नहीं देते इसपर ध्यान, फिर धीरे-धीरे खत्म होती है कूलिंग, बढ़ता है बिजली बिल भी
लेई ने बताया कि वार रूम में दिए सिस्टम से इंजीनियर को प्रोडक्शन और शेड्यूलिंग पर पूरा कंट्रोल रहता है. वीडियो से ये भी पता चलता है कि फैक्ट्री के इतने एडवांस फीचर को देखकर कर्मचारी भी शॉक हो गए हैं.
Step into the heart of our factory, the “War Room”. Our Xiaomi Hyper IMP (Intelligent Manufacturing Platform) is the brain of the operations, proactively solving issues and optimizing production. pic.twitter.com/6ZWhOm5wle
— Lei Jun (@leijun) July 9, 2024