‘विराट कोहली 100 शतक बनाएं या 200 कोई मतलब नहीं, भारत को ICC खिताब चाहिए’

‘विराट कोहली 100 शतक बनाएं या 200 कोई मतलब नहीं, भारत को ICC खिताब चाहिए’

'विराट कोहली 100 शतक बनाएं या 200 कोई मतलब नहीं, भारत को ICC खिताब चाहिए'

विराट कोहली ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपने तीन साल से चल रहा शतकों का सूखा समाप्त कर दिया. वनडे क्रिकेट में कोहली का यह शतक 1214 दिनों बाद आया. इसके बाद एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट यह चर्चा छिड़ गई है कि क्या विराट कोहली अब महान सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 34 साल के हो चुके विराट अभी भी तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और कई जानकार मान रहे हैं कि वह आसानी से यह काम कर सकते हैं.

लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने कहा कि वह चाहे 100 शतक बनाए या फिर 200 शतक इससे फर्क नहीं पड़ता. भारतीय क्रिकेट फैन्स को चाहिए कि उनकी टीम आईसीसी का खिताब अपने नाम करे. इसके मायने अधिक हैं.

राशिद लतीफ अपने यूट्यूब चैनल कॉट बीहाइंड पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘यह शतक गिनने का समय नहीं है. इसके कोई मायने नहीं हैं. उन्हें खिताब जीतने की दरकार है. आखिरी बार जब भारत ने आईसीसी खिताब अपने नाम किया था, उसे अब कई साल हो चुके हैं. चाहे कोहली 100 शतक बनाए या 200 इसके कोई मायने नहीं. भारतीय क्रिकेट और उसके फैन्स के लिए जिससे मतलब है वह यह है कि भारत आईसीसी खिताब अपने नाम करे.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप वित्तीय रूप से देखें तो आईपीएल और भारतीय क्रिकेट बहुत आगे हैं. लेकिन अब फैन्स से और मीडिया से उन पर दबाव है कि वे खिताब जीतें. कोहली अगर चाहें तो वे 100 शतक जड़ सकते हैं. लेकिन मांग बदल गई है.’

उन्होंने कहा, ‘एशिया कप जा चुका है, चैम्पियन्स ट्रॉफी भी चली गई. 2019 वर्ल्ड कप, पिछले 2 टी20 वर्ल्ड कप सब जा चुके हैं. 100 शतकों की अपनी एक जगह है. लेकिन भारत और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक खिताबी जीत का इंतजार है.’

बता दें भारत ने अपने आखिरी आईसीसी खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही अपने नाम किए थे. 2007 टी20 वर्ल्ड कप हो चाहे 2011 वनडे वर्ल्ड कप या फिर 2013 चैम्पियन्स ट्रॉफी का खिताब. इसके बाद से भारत आईसीसी का कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाया है.

source – india.com

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *