विद्यालय में भगवान बुद्ध के भित्ति चित्र का अनावरण
प्रतिनिधि, डकरा.
झारखंड पब्लिक स्कूल मोहननगर डकरा में शुक्रवार को भगवान गौतम बुद्ध के भित्ति चित्र का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि समाजसेवी सह श्रमिक नेता कृष्णा चौहान पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में बने भगवान गौतम बुद्ध के भित्ति चित्र का अनावरण किया. चित्रों का निर्माण विद्यालय के सामाजिक विज्ञान सह कला विभाग के शिक्षक नवल कुमार दास ने किया है. भित्ति चित्र के निर्माण में सहभागी के तौर पर कक्षा नौवीं के आदित्य हर्ष, निश्चल, दक्ष कुमार और रणवीर तिलक योगदान दिया. नवल कुमार दास ने बताया कि भित्ति चित्र एक प्रकार की कला है, जिसमें दीवारों पर चित्र बनाये जाते हैं. यह कला प्राचीन काल से ही विभिन्न संस्कृतियों में प्रचलित रही है. इस अवसर पर अजय चौहान, रविभूषण सिंह, आलोक चौहान, अमित चौहान, ओम चौहान, भीष्म चौहान, अंशु चौहान, भरत चौहान, दीपक चौहान, रमेश कुमार महतो आदि मौजूद थे.
01 डकरा 01, कार्यक्रम में शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है