विजय शेखर शर्मा को स्कैम की कोशिश, जानें डिजिटल फ्रॉड से बचाव

Last Updated:

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को खुद का स्कैम करने वाला मैसेज मिला. उन्होंने इसे X पर शेयर किया. डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए WhatsApp ने सेफ्टी टिप्स दिए हैं.

विजय को आया विजय का कॉल, चूना लगाने की थी तैयारी, एक गलती ने बना दिया मजाक

हाइलाइट्स

  • विजय शेखर शर्मा को खुद का स्कैम करने वाला मैसेज मिला.
  • विजय ने मैसेज का स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया.
  • WhatsApp ने डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए सेफ्टी टिप्स दिए.

नई दिल्ली. डिजिटल फ्रॉड अब नए-नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन इस बार स्कैम करने वाले ने जो किया वो मजाकिया भी था और चिंता की बात भी. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को एक ऐसा मैसेज मिला जिसमें कोई खुद को “विजय शेखर शर्मा” बता रहा था और उन्हीं से बात करने की कोशिश कर रहा था. विजय ने इसका स्क्रीनशॉट X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया और लिखा – “Impersonating myself to me” यानी “मैं ही खुद को स्कैम कर रहा हूं!”

लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने लिखा, “बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए”, तो किसी ने पूछा, “पेटीएम UPI पर कितना कैशबैक मिलेगा?” एक यूज़र ने बॉलीवुड फिल्म का जिक्र करते हुए कहा – “Vijay calling Vijay!”

ये भी पढ़ें- पेंशन के नियमों में बड़ा बदलाव! सैलरी बढ़ने से पहले हो गए रिटायर तो भी मिलेगा इंक्रीमेंट का लाभ, क्‍या है इसका मतलब

लेकिन मजाक के पीछे छुपा है एक बड़ा खतरा

ऐसे स्कैम में फ्रॉड करने वाले किसी और की पहचान लेकर आपको फंसाने की कोशिश करते हैं. यह सिर्फ विजय शेखर शर्मा के साथ नहीं होता, आम लोग भी रोज़ाना इस तरह के जाल में फंसते हैं.

WhatsApp ने दिए हैं कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स

  • रुकिए और सोचिए – अगर कोई व्यक्ति जल्दी में पैसे मांग रहा है या प्राइवेट जानकारी चाहता है तो अलर्ट हो जाइए.
  • संदेह हो तो बातचीत बंद कर दीजिए – अगर सामने वाला सच्चा नहीं लग रहा, तो चैट या कॉल वहीं बंद कर दें.
  • ब्लॉक और रिपोर्ट करें – स्कैम करने वाले नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और WhatsApp पर रिपोर्ट करें.

स्कैम करने के आम तरीके

खुद को कैसे बचाएं?

  • हमेशा पुष्टि करें (Verify करें): पैसे या जानकारी मांगने पर सामने वाले से किसी दूसरी तरीके से संपर्क कर के जांच लें.
  • लिंक पर क्लिक न करें: अनजान लिंक या अजीब वेबसाइट्स से दूर रहें.
  • 2FA और सिक्योर पासवर्ड अपनाएं: हर अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन लगाएं और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें.
  • सोशल मीडिया को प्राइवेट रखें: जितना कम शेयर करेंगे, उतना ही सुरक्षित रहेंगे.
  • सावधान रहें: अगर किसी मैसेज में ज्यादा जल्दबाज़ी, गलत स्पेलिंग या गिफ्ट कार्ड मांगने जैसी बात हो – तो समझिए कि वो स्कैम है.

authorimg

Jai Thakur

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homebusiness

विजय को आया विजय का कॉल, चूना लगाने की थी तैयारी, एक गलती ने बना दिया मजाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *