वनतारा पर कितना खर्च करते हैं अनंत अंबानी? जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Vantara: जब भी बात अंबानी परिवार की होती है, तो दिमाग में आते हैं आलीशान बंगले, लग्जरी गाड़ियां और अरबों की शादी. लेकिन अंबानी खानदान के सबसे छोटे वारिस अनंत अंबानी ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी चर्चा अब इंसानों की नहीं, जानवरों की दुनिया में हो रही है.

‘वनतारा’, यानी “वन का तारा” ये नाम है उस भव्य एनिमल वेलफेयर प्रोजेक्ट का, जिसे अनंत अंबानी ने गुजरात के जामनगर में तैयार कराया है. करीब 3000 एकड़ में फैला यह केंद्र किसी पांच सितारा रिसॉर्ट से कम नहीं. यहां रहते हैं हाथी, शेर, तेंदुए, हिरण, कछुए, घोड़े और सैकड़ों दुर्लभ प्रजातियों के जानवर.

अब सवाल ये कि इस ‘एनिमल पैलेस’ पर खर्च कितना होता है?

रिपोर्ट्स की मानें तो हर साल 150 से 200 करोड़ रुपये तक खर्च हो जाते हैं. जानवरों के लिए यहां है स्पेशल डाइट प्लान, इंटरनेशनल वेट डॉक्टर्स की टीम, एयर-कंडीशन्ड मेडिकल यूनिट्स, और मॉडर्न रिहैब सेंटर.

यहां सिर्फ इलाज नहीं होता, जानवरों को दोबारा जंगल जैसी आज़ादी दी जाती है. कुछ जानवर तो अफ्रीका, थाईलैंड और अमेरिका से रेस्क्यू करके यहां लाए गए हैं.अनंत अंबानी खुद इस प्रोजेक्ट पर बेहद एक्टिव रहते हैं. हर फैसले में उनकी सीधी भागीदारी होती है. वनतारा न सिर्फ एनिमल लवर्स के लिए एक मिसाल है, बल्कि यह बताता है कि पैसे से सिर्फ महल नहीं, जानवरों का घर भी बनाया जा सकता है.

Also Read: कितनी मिलती है सैलरी राम मंदिर के पुजारी को, जानिए ट्रस्ट क्या-क्या देता है

Also Read: कभी करता था मैकेनिक का काम, आज बुर्ज खलीफा में 22 फ्लैट्स के मालिक, संपत्ति इतनी कि बड़े-बड़े सितारे भी फीके

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *