लौंडा नाच के चक्‍कर में मर्डर, आरा में दो अन्‍य युवकों की हालत गंभीर; एक घर में घुस गए थे कुछ लोग

लौंडा नाच के चक्‍कर में मर्डर, आरा में दो अन्‍य युवकों की हालत गंभीर; एक घर में घुस गए थे कुछ लोग

लौंडा नाच के चक्‍कर में मर्डर, आरा में दो अन्‍य युवकों की हालत गंभीर; एक घर में घुस गए थे कुछ लोग

आरा। छठ पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान लौंडा नाच में नाचने को लेकर ऐसा झगड़ा हुआ कि आरा में भारी बवाल हो गया। भोजपुर के जिला मुख्‍यालय में सोमवार की शाम दो लोगों को गोली मार दी गई, वहीं एक शख्‍स को धारदार हथियार से काटकर मार डाला गया।

ईंट पत्‍थर चलने की बात आ रही सामने

भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही पेट्रोल पंप से सटे गली स्थित मोहल्ले में सोमवार की रात हथियारबंद बंद तत्वों ने दो चचेरे भाइयों  को गोली मार दी। साथ ही एक अन्‍य को धारदार हथियार से काट डाला, जिसकी मौत हो गई। इस दौरान ईट-पत्थर भी चलने की बात सामने आ रही है।

दुकान से परिवार चलाते थे ढेमन

मृतक 25 वर्षीय ढेमन सिंह छोटकी सिंगही मोहल्ला निवासी देवजी सिंह के पुत्र थे। सिर के भाग में ईंट -पत्थर के अलावा धारदार हथियार के जख्म का निशान भी पाया गया है। वह पेशे से दुकान चलाते थे। फायरिंग में छोटकी निवासी नागेन्द्र सिंह के 31 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह और नरेंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सागर सिंह सिंह को गोली लगी है। दोनों चचेरे भाई हैं।

एसपी ने अस्‍पताल आकर ली जानकारी

इलाज के लिए आरा शहर के बाबूू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली घायलों के पेट, सीना और चेहरे के भाग में लगी है। घटना का  कारण भगवान भास्कर की मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान लौंडा नृत्य को लेकर उपजे  विवाद बताया जा रहा है। इस दौरान एसपी संजय कुमार सिंह ने भी अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। हमले में रितिक उर्फ रवि समेत अन्य की तलाश जारी है।

नगर निकाय चुनाव में उम्‍मीदवार बनी थी मां

पुलिस ने एक लाइसेंसी हथियार जब्त किया है। दो-तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। घायल अभिषेक सिंह की मां मीरा देवी ने वार्ड नंबर एक से वार्ड प्रत्याशी के लिए नामजदगी का पर्चा भी दाखिल था।हालांकि, आरक्षण रोस्टर को लेकर चुनाव टल गया था।

नृत्य कर मूर्ति ले जाने के दौरान हुआ था विवाद

शुरुआती जांच में यह बात आ रही कि छोटकी सिंगही मोहल्ला में छठ पूजा को लेकर भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित की गई थी। विसर्जन के लिए बड़हरा के महुली गंगा घाट ले गए थे। इस दौरान सरैया के पास लौंडा के साथ डांस के दौरान मारपीट हो गई थी। जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया।

समझौते की कोशिश के बीच बिगड़ा मामला

सोमवार की रात मोहल्ला में समझौता चल रहा था। उसी दौरान विवाद ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि हथियार बंद तत्वों ने एक पक्ष विशेष के तीन लोगों को गोली मार दी । गोली मारने के बाद ढेमन को धारदार हथियार से काट भी दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

एक घर में प्रवेश करने के बाद हुआ विवाद

इधर, एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि भगवान भास्कर की मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान उपजे विवाद में घटना घटित हुई है। कुछ लोग एक घर में घुस गए थे ‌। इसके बाद यह घटना घटित हुई है। पुलिस को एक वीडियो फुटेज भी मिला है, जिसे केन्द्र में रखकर जांच चल रही है।  एक को गोली तो लगी है, लेकिन दो के  शरीर पर धारदार हथियार के जख्म का निशान भी पाया गया है। जांच चल रही है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *