लोक आस्था के महापर्व छठ का पहला अर्घ अर्पण आज

Darbhanga News: दरभंगा. सूर्योपासना के महापर्व में लोक आस्था छलक रही है. व्रती जहां उपवास में हैं, वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी पूरी निष्ठा के साथ पवित्रता का ख्याल रख, महापर्व में सहभागी बने हुए हैं. श्रद्धालु परिवार का उत्साह चरम पर है. चार दिवसीय महापर्व का पहला अर्घ गुरुवार की शाम अर्पित किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. युवाओं एवं बच्चों ने जहां घाटों को सजा दिया है, वहीं महिलाएं प्रसाद की तैयारी में जुटी हैं. उल्लेखनीय है कि नहाय-खाय से आरंभ छठ पर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखा. संध्या काल पवित्र जल से स्नान कर नये परिधान धारण किये. पुरुषों ने धोती पहनी तो महिलाओं ने नयी साड़ी धारण किया. नाक तक सिंदूर किया. इसके बाद खरना पर बैठी. इससे पूर्व दोपहर बाद तक खरना के प्रसाद को तैयार करने में व्रतियों के साथ घर की अन्य महिलाएं जुटी रही. पवित्र चूल्हे पर खीर पकायी गयी. इसके बाद पवित्र किये गेहूं के आटा से रोटी बनायी गयी. गोसाउनिक घर में शाम ढलते ही केले के पत्ते पर प्रसाद सजा दिया गया. निर्धारित अर्घ की संख्या के अनुपात में अलग-अलग प्रसाद लगाया गया. रोटी पर खीर रख केला डाला गया. उसपर तुलसी दल एवं गंगाजल डाला गया. बगल में व्रती के लिए प्रसाद परोसे गये. इसके बाद दीया जलाकर धूप-अगरबत्ती भी जलायी गयी. व्रतियों ने प्रसाद भोग लगाकर खरना किया. इस दौरान घर के सदस्य पूरी तरह खामोश रहे. व्रतियों के खरना संपन्न करने के पश्चात घर के अन्य सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया. बता दें कि गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को छठ का पहला अर्घ अर्पित किया जायेगा. शुक्रवार की सुबह दूसरा व अंतिम अर्घ उदीयमान भास्कर को समर्पित किया जायेगा. इसके साथ चार दिनी यह महापर्व संपन्न होगा.

गुरुवार को सूर्यास्त का समय- 5.27 बजे

शुक्रवार को सूर्योदय का समय- 6.33 बजेB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *