लोक अदालत में ज्यादा-से-ज्यादा वाद के निष्पादन का लक्ष्य

हाजीपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर हाजीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 14 सितंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक सफलता व ज्यादा-से-ज्यादा वादों का निष्पादन करने के लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारी तथा उनके अधिवक्ता के साथ एक बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वैशाली श्री ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की डिवीजनल मैनेजर दीपिका तथा दावा वाद के अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, विनय कुमार, श्याम आनंद, सुधीर कुमार शर्मा, संतोष कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार सिंह उपस्थित थे. न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी तथा यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी की प्रबंधक की अनुपस्थिति पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वैशाली के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में अध्यक्ष ने उपस्थित इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ताओं को लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार अपने स्तर से कराने तथा प्रीसीटिंग करवा कर चिह्नित वादों को निष्पादन कराने का निर्देश दिया, ताकि लोक अदालत में अधिक- से-अधिक दावा वाद का निष्पादन किया जा सके. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हाजीपुर के सचिव ऋतु कुमारी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में त्वरित न्याय पाने के लिए अपने वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने के लिए संबंधित न्यायालय जहां उनके वाद लंबित है अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हाजीपुर से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *