लॉन्च हुई सोलर चार्जिंग वाली स्मार्टवॉच, कीमत सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली – Hindi news, tech news
Last Updated:
इस वॉच की बैटरी लाइफ जबरदस्त है, एक सप्ताह तक आसानी से चल जाती है. इसमें एडवांस ट्रैकिंग फीचर है. इस स्मार्टवॉच को धूप से चार्ज कर सकते हैं. आइये आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Garmin Enduro 3 को सूर्य की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है.
हाइलाइट्स
- Garmin Enduro 3 की कीमत 1,05,990 रुपये है.
- सोलर चार्जिंग सपोर्ट और 1.4 इंच डिस्प्ले.
- बैटरी लाइफ एक सप्ताह तक चल सकती है.
नई दिल्ली. Garmin ने आधिकारिक तौर पर भारत में Enduro 3 सीरीज लॉन्च की है, जिसे खास तौर पर एडवेंचरर्स, एथलीट्स और आउटडोर एक्टिविटी करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. अपनी मजबूती, हल्के वजन और लंबी बैटरी लाइफ के लिए मशहूर इस नई स्मार्टवॉच में सोलर चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे ये सुनिश्चित होता है कि यूजर्स विषम परिस्थितियों में भी कनेक्ट रह सकते हैं.
Garmin Enduro 3 सीरीज में ऑलवेज ऑन रहने वाला AMOLED डिस्प्ले है और ये कंपैटिबल ऐप के जरिए दो-तरफा मैसेज भेजने को सपोर्ट करती है. गार्मिन एंड्यूरो 3 (Garmin Enduro 3) की शुरुआती कीमत 1,05,990 रुपये है और यह अब प्रीमियम रिटेल स्टोर्स और गार्मिन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Garmin Enduro 3: डिजाइन और डिस्प्ले
Garmin Enduro 3 को अल्ट्रा-लाइटवेट डिजाइन दिया गया है. इसका वजन केवल 63 ग्राम है. सोलर चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 1.4 इंच का डिस्प्ले, जिसे सीधे सूर्य की रोशनी में भी दिखाई देने के लिए डिजाइन किया गया है.
नेविगेशन एंड आउटडूर फीचर
Garmin Enduro 3 में प्रीलोडेड टोपोएक्टिव मैप और एक मल्टी बैंड GNSS ट्रैकिंग सिस्टम है, जो एक्युरेट नेविगेशन देता है.
Garmin Enduro 3: बैटरी लाइफ
बिना चार्ज Enduro 3 की बैटरी एक सप्ताह तक चल सकती है. अगर जीपीएस का इस्तेमाल करते हैं तो 110 घंटे तक चल सकती है. अगर आप ऑलवेज ऑन मोड में रखते हैं तो इसकी बैटरी 80 दिनों तक चल सकती है. बाहर हैं तो सोलर चार्जिंग के कारण इसकी बैटरी लाइफ ज्यादा भी हो सकती है.
Garmin Enduro 3: फिटनेस और ट्रेनिंग फीचर
बेसिक हेल्थ ट्रैकिंग के अलावा Garmin Enduro 3 में हाई-एंड फिटनेस ट्रैकिंग टूल है, जो यूजर को अपना परफॉर्मेंस ऑप्टमाइज करने में मदद करता है. हार्ट रेट ट्रैकिंग, नींद की निगरानी, स्टेप काउंटिंग आदि जैसे फीचर्स हैं इसमें.
New Delhi,Delhi
March 12, 2025, 12:38 IST
लॉन्च हुई सोलर चार्जिंग वाली स्मार्टवॉच, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग