लिस्टिंग के दिन हर शेयर पर ₹94 ‘मुनाफा’ दे सकती है ये कंपनी! निवेशकों के लिए आज है खास दिन
लिस्टिंग के दिन हर शेयर पर ₹94 ‘मुनाफा’ दे सकती है ये कंपनी! निवेशकों के लिए आज है खास दिन
शेयर बाजार में पिछले महीने अनलों टेक्नोलॉजी (Anlon Technology IPO) का आईपीओ (IPO) ओपन हुआ था। कंपनी का यह आईपीओ 2 जनवरी तक सब्सक्राइब किया गया था। इस दौरान निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉस देखने को मिला था। निर्धारित समय के बीच कंपनी का आईपीओ 400 गुना सब्सक्राइब हुआ था। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 5 जनवरी को किसी भी समय हो सकता है। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
ग्रे मार्केट देख निवेशक गदगद (Anlon Technology IPO GMP)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 94 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। अगर यही ट्रेंड आगे भी बरकरार रहा तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 194 रुपये पर हो सकती है। जिसका मतलब हुआ कि निवेशकों को हर शेयर पर 94 प्रतिशत का फायदा संभव है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये था।
आईपीओ डीटेल्स
कंपनी के आईपीओ को क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बॉयर्स सेक्शन में 54 गुना, NIIs 883 गुना और रिटेल कैटगरी में 447 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। शेयर बाजार में अनलोन टेक्नोलॉजी 10 जनवरी 2023 को डेब्यू कर सकती है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंह एनएसई एसएमई में सभव है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।