लाल सागर संकट : सप्लाई चेन बुरी तरह से प्रभावित, बढ़ रहे कारों के दाम

नई दिल्ली: पिछले साल के नवंबर महीने में ईरान समर्थित हूती आतंकवादियों की ओर से मालवाहक जहाजों पर ड्रोन से हमले के बाद कब्जा किए जाने से भारत के ऑटो इंडस्ट्री में सप्लाई चेन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. वाहनों के उत्पादन के लिए दूसरे देशों से आयात होने वाले कलपुर्जों के भारत पहुंचने में समस्या आ रही है, जिसकी वजह से वाहनों के निर्माण लागत में बढ़ोतरी हो गया है और कारों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस संकट की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में भी दिक्कतें पेश हो रही हैं.

सप्लाई चेन में समस्या खड़ी

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने कहा है कि लाल सागर संकट से उसके लिए सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो रही हैं. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाल सागर संकट की वजह से पहली तिमाही में भारत में ग्राहकों को कार की डिलीवरी में देर हो रही है.

इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन प्रभावित

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लो ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि लाल सागर संकट की वजह से उपजे सप्लाई चेन की समस्या में सुधार होने में कई महीने लग जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक कारों को तैयार करने की संभावनाओं का मूल्यांकन कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें समय-समय पर विभिन्न वजहों से भी चुनौती मिलती है. हाल ही में लाल सागर संकट की वजह से सप्लाई चेन में बाधा आई है, जिसका हम 2024 की पहली तिमाही में सामना कर रहे हैं.

लाल सागर में हूती के आतंकियों ने कंटेनर पर कर दिया था हमला

बलबीर सिंह ढिल्लो ने कहा कि लाल सागर संकट की वजह से कार कंपनियों की ओर से ग्राहकों को कार की डिलीवरी करने में देर हो रही है. उन्होंने कहा कि कार डिलीवरी में कई सप्ताह की देरी हुई है. उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध के बाद पिछले साल नवंबर से दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यापार मार्गों में से एक लाल सागर में कंटेनर जहाजों को हमलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लाल सागर में हूती के आतंकवादियों ने कंटेनर पर हमला कर दिया था.

भारत में कई नई कारों को लॉन्च करेगी ऑडी इंडिया

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआती चरण में है. इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में अपनाने के लिए हमें लंबी दौड़ के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि आगे चलकर ऑडी ग्लोबल मार्केट में कई नई कारों को पेश करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ कारों को भारत के बाजार में भी उतारा जाएगा.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *