लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त में कितने रुपये मिलेंगे महिलाओं को आज?

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को रक्षा बंधन के पहले गिफ्ट मिलने वाला है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सीएम मोहन यादव 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 महिलाओं के खातों में कुल 1,859 करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर करने वाले हैं. इस बार हर बहन को नियमित 1250 रुपये की किस्त के साथ रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त सरकार दे रही है जिससे महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा मुस्कान आ गई है. यानी महिलाओं के खाते में कुल 1500 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

साल 2023 में लाडली बहना योजना शुरू हुई. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करने के अलावा पारिवारिक फैसलों में उनकी भागीदारी बढ़ाना है. योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जो उनके अकाउंट में डायरेक्ट जाती है. जुलाई 2025 तक, वित्त वर्ष 2025-26 में इस योजना पर 6198.88 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.

लाडली बहना योजना की लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका

1. लाडली बहना योजना की वेबसाइट को ओपन कर लें.
2. यहां ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ टैब को खोल लें.
3. अब एक नया बॉक्स ओपन हो जाएगा.
4. इसमें लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी भर दें.
5. इसके बाद कैप्चा कोड भर दें. अब OTP पर क्लिक कर दें.
6. मोबाइल पर आए ओटीपी को भर दें. इसके बाद सारी जानकारी नजर आने लगेगी.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : ‘लाडकी बहिन’ योजना क्या बंद हो जाएगी? इस सवाल का जवाब अजित पवार ने दिया

कितने बजे आएगी लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त

लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त आज दोपहर करीब 2:45 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बटन दबाकर खातों में ट्रांसफर की जाएगी. जिन महिलाओं के खातों में पैसा आएगा, उन्हें इसकी जानकारी मोबाइल मैसेज के जरिए मिल जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *