लड़कियां बताती नहीं लेकिन अपने बॉयफ्रेंड से जरूर सुनना चाहती हैं ये बातें, सुनते ही हो जाती हैं खुश
Relationship Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हर लड़की मन ही मन अपने बॉयफ्रेंड से जरूर सुनना चाहती हैं. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको भी उन बातों के बारे में पता चल जाएगा.
Relationship Tips: लड़कों को लगता है कि अपना प्यार जताने के लिए सिर्फ गिफ्ट्स देना या फिर घुमाने लेकर जाना या फिर शॉपिंग करवाना ही काफी होता है. जब भी उन्हें लगता है कि रिश्ते में दूरी या फिर कड़वाहट आ रही है तो वे अपनी गर्लफ्रेंड को या तो तोहफा देते हैं या फिर कहीं डिनर पर लेकर चले जाते हैं. लड़कों को यह बात समझ में ही नहीं आती कि असलियत में उनकी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने का या फिर उन्हें खुश करने का तरीका सिर्फ यहीं नहीं है. कई बार आपके मुंह से निकली छोटी सो बात उन्हें खुश कर जाती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हर लड़की सुनना तो चाहती है लेकिन कभी अपने बॉयफ्रेंड से कहती नहीं है. तो चलिए इन सीक्रेट बातों के बारे में जानते हैं.
तुम्हारी जगह कोई और नहीं ले सकता
कई बार लड़के यह गलती कर देते हैं कि वे अपनी गर्लफ्रेंड की तुलना दूसरी लड़की से कर देते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि जब वे ऐसा करेंगे तो उनकी गर्लफ्रेंड दूसरी लड़की की तरह बर्ताव करने लगेगी. आपका ऐसा करना और ऐसा समझना काफी ज्यादा गलत है. आपको ऐसा न करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड से यह कहना चाहिए कि “तुम्हारी जगह कोई और नहीं ले सकता है” या फिर तम्हारे जैसे और कोई नहीं हो सकता है. आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील करवाएं. जब आप ऐसा कह देते हैं तो आपकी गर्लफ्रेंड के अंदर प्यार बढ़ जाता है.
रिलेशनशिप टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: चलते-चलते रस्ते में एक्स से हो गयी मुलाकात? इस तरह करें सिचुएशन को हैंडल
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी पूरी नहीं हो सकती
हर लड़की की यह चाहत होती है कि उसके बॉयफ्रेंड की लाइफ में उसकी खास जगह हो. वह कभी नहीं चाहेगी कि उसके बॉयफ्रेंड जीवन में उसके बिना सम्पूर्ण महसूस करे. यह एक मुख्य कारण है कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड से यह बात कहनी चाहिए कि “तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है या फिर तम्हारे बिना मैं कभी पूरा नहीं हो सकता. जब आप ऐसा कहते हैं तो उसके दिल में आपके लिए प्यार और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
हर दिन मेरे अंदर तुम्हारे लिए प्यार बढ़ता जा रहा
अक्सर ऐसा होता है कि लड़के सिर्फ शुरूआती दिनों में ही अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार जताते हैं. लेकिन समय के बीतते साथ यह वे प्यार जताना कम करते चले जाते हैं. जब ऐसा होता है तो लड़कियों को समझ में आ जाता है कि अब उनका बॉयफ्रेंड उनसे पहले जितना प्यार नहीं करता है. आपकी गर्लफ्रेंड को ऐसा महसूस न हो इसलिए आपको उससे यह बात कहनी चाहिए कि “हर दिन मेरे अंदर तुम्हारे लिए प्यार बढ़ता जा रहा है”. जब आप ऐसा कहते हैं तो आपकी गर्लफ्रेंड को यह यकीन हो जाता है कि आप उससे अब भी उतना ही प्यार करते हैं.
तुम खुश हो तो मैं खुश हूं
अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर मुस्कान पूरे दिन टिकी रहे तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड से यह बात कहनी चाहिए. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड इ कहते हैं कि तुम्हारी ख़ुशी में मेरी ख़ुशी है तो वह ख़ुशी से झूम उठती है. जब आप ऐसा कहते हैं तो आपकी गर्लफ्रेंड को आपकी लाइफ में उनकी वैल्यू समझ में आने लगती है.
ये भी पढ़ें: First Date Tips: फर्स्ट डेट पर जाने से पहले जान लें ये बातें, रिजेक्ट होने का नहीं रहेगा खतरा