लगातार 5 हार के बाद चेन्नई को जीत हुई नसीब, लखनऊ को 5 विकेट से हराया

CSK vs LSG: मेंहद्र सिंह धोनी की शानदार कप्तानी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स जीत की पटरी पर लौट आई. सोमवार को आईपीएल के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी धरती इकाना स्टेडियम में 5 विकेट से हरा दिया. चेन्नई को लगातार 5 मैच हारने के बाद सीजन में दूसरी जीत नसीब हुई है. इस जीत के बाद चेन्नई के 4 अंक हो गए हैं.

टॉस जीतकर धोनी ने गेंदबाजी चुनी, बदल दिया मैच का रुख

महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. धोनी का फैसला सही साबित हुआ. पहले ही ओवर में जब टीम का स्कोर केवल 6 रन था, उस समय लखनऊ को मार्कराम के रूप में पहला झटका लगा. उसके बाद 23 के स्कोर पर पूरन के रूप में दूसरा विकेट गिरा. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धोनी अपने पुराने अवतार में नजर आए. उनके सारे फैसले सही साबित हो रहे थे. धोनी ने अब्दुल समद को रन आउट कर धोनी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि विकेट के पीछे उनके जैसा खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट इस वक्त तो कोई नहीं है. मैच में ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ भी नजर आया. धोनी ने डीआरएस लेकर मैच का रुख बदल दिया. पूरन को अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था, लेकिन डीआरएस लेकर धोनी ने फैसले को पलटने के लिए मजबूर कर दिया.

धोनी ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली

कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कप्तान धोनी ने बल्लेबाजी भी शानदार की. उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दिया. धोनी 11 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे ने 37 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली. शेख रशीद 27 और रचिन रविंद्र ने 37 रन बनाए. गेंदबाजी में चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट चटकाए. खलील अहमद और अंशुल काम्बोज ने एक-एक विकेट लिए.

पंत की कप्तानी पारी गई बेकार

लखनऊ की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. पंत ने 49 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों और उतने की छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मिशेल मार्श 30, आयुष बडोनी 22 और अब्दुल समद ने 20 रनों की पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *