रेल विकास निगम के शेयरों ने एक महीने में करीब दोगुना कर दिया पैसा, रिकॉर्ड हाई पर स्टॉक
रेल विकास निगम के शेयरों ने एक महीने में करीब दोगुना कर दिया पैसा, रिकॉर्ड हाई पर स्टॉक
लगातार मिल रहे ऑर्डर से रेल विकास निगम की स्पीड बुलेट ट्रेन की तरह गई है। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 31 फीसद से अधिक उछल चुका है और आज भी यह 80.60 रुपये पर पहुंच चुका है।
अपने 52 हफ्ते के लो 29 रुपये से रेल विकास निगम 80.60 रुपये तक पहुंच चुका है। यह इसका 52 हफ्ते का हाई है। अगर पिछले एक महीने की इसके प्रदर्शन की बात करें तो रेल विकास निगम ने अपने निवेशकों का पैसा करीब-करीब दोगुना कर दिया है। इस अवधि में यह 96 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है।
पिछले छह महीने में रेल विकास निगम के शेयर 146 फीसद से अधिक उछल चुके हैं और इस साल अब तक यह 126 फीसद का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में इसने 140 फीसद से अधिक की तगड़ी छलांग लगाई है।
बता दें रेल विकास निगम लिमिटेड की स्थापना भारत सरकार द्वारा 19 दिसंबर 2002 को की गई थी और यह कंपनी अधिनियम, 1956 के अधीन कंपनी के रूप में 24 जनवरी 2003 को पंजीकृत हो गई थी। यह 100% केंद्रीय सरकार के स्वामित्व वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here