रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, आने-जाने की टिकट एक साथ कटाने पर मिलेगी 20% की छूट

Indian Railway: ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. यात्रा के अन्य विकल्पों की तुलना में ट्रेन का शुल्क काफी कम होता है. जिस कारण से इसे भारत की लाइफलाइन भी कहा जाता है. इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए रेल मंत्री द्वारा राउंड ट्रिप पैकेज की घोषणा की है. इसके तहत अगर कोई व्यक्ति आने और जाने दोनों की टिकट एक साथ कटाता है तो उसे 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इस स्कीम का नाम ‘राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश’ दिया गया है.

अलग-अलग शहरों में काम कर रहे लोग त्योहारों के दिनों में वापस अपने घर जाते हैं. जिस कारण इस समय स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. कई बार इस दौरान यात्रियों को कई हजारों किलोमीटर का सफर ट्रेन में खड़े होकर करना पड़ जाता है. ऐसे में यात्री की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य त्योहारों के मौसम में यात्रियों को कम शुल्क में टिकट उपलब्ध कराना है और यात्री की भारी भीड़ को अलग-अलग दिनों में बांटना है, जिससे यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो सके. 

किन्हें मिलेगा इस स्कीम का फायदा?

रेल से सफर करने वाला हर एक यात्री जो आने और जाने का टिकट साथ बुक करेगा उसे इस स्कीम का फायदा मिलेगा. यात्रियों को अपने डिटेल्स देकर एक ही नाम पर आने और जाने की टिकट बुक करवानी होगी.इन दोनों टिकटों का क्लास और स्टेशन एक ही जोड़ी (O-D Pair) के होने चाहिए.

समाचार चैनल TV9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रा पर जाने का टिकट: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए होना चाहिए.वापसी का टिकट: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए हो.

यह भी पढ़े: Viral Video : तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, मां भालू बच्चे को बचाने के लिए तड़पती रही लेकिन…

यह भी पढ़े: EC on Rahul Gandhi: पुरानी बोतल में नई शराब, घिसी-पिटी स्क्रिप्ट, राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: 8,9,10,11,12,13,14 अगस्त भयंकर बारिश, रफ्तार में आया मानसून, इन राज्यों में हाई अलर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *