रेलवे ट्रैक पर मिला मधुबनी के युवक का शव

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन के बीच चट्टी चौक स्थित रेल फाटक नंबर 21 के पास मंगलवार की देर रात एक युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. उसकी पहचान मधुबनी जिला के खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली मल्लिक टोल निवासी रामविलसा सहनी के पुत्र पवन सहनी (37) के रूप में हुई. घटना रात 11 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात रेल समपार फाटक के बगल में बने सिग्नल भवन के सामने रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा था. देर रात लहेरियासराय स्टेशन से गुजर रहे यात्रियों की नजर इस पर पड़ी. इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गयी. खबर मिलते ही जीआरपी भी पहुंच गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तलाशी में उसकी जेब से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. जीआरपी ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि संभवत: अज्ञात माल गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *