रेपो रेट में कटौती होते ही इन दो बैंकों 0.25% घटा दी ब्याज दरें, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Interest Rates Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में 0.25% की कटौती के तुरंत बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और यूको बैंक (UCO Bank) ने अपनी लोन ब्याज दरों में 0.25% की कटौती करने की घोषणा की है. इससे मौजूदा और नए दोनों प्रकार के उधारकर्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा.
नई ब्याज दरें और प्रभाव की तारीख
बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो आधारित ऋण दर (RBLR) को 9.10% से घटाकर 8.85% कर दिया है, जो बुधवार से लागू हो चुकी है. वहीं, यूको बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8.8% कर दिया है, जो गुरुवार से प्रभावी होगी.
ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?
इस कटौती के बाद, बैंक के सभी प्रकार के ऋण (होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और बिजनेस लोन) पर ब्याज दरें घटेंगी. इससे हर महीने की EMI में भी कमी आएगी, जिससे ग्राहकों की आर्थिक राहत बढ़ेगी.
आरबीआई की रेपो रेट में कटौती का असर
बुधवार को आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती करते हुए इसे 6.25% से घटाकर 6.0% कर दिया था. रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर आरबीआई बैंकों को अल्पकालिक ऋण देता है. इसमें कमी आने पर बैंक भी अपने कर्ज की दरों में बदलाव करते हैं.
इसे भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में यात्री ने कर दिया गंदा काम, पीड़ित के साथ खड़ी है कंपनी
दूसरे बैंक भी कर सकते हैं ब्याज दरों में कटौती
बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के बाद अब उम्मीद है कि देश के दूसरे बैंक भी जल्द ही अपनी लोन दरों में इसी प्रकार की कटौती करेंगे, जिससे बाजार में क्रेडिट लेने की लागत कम होगी और उपभोक्ता मांग को बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: ISRO में वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ शुरू की टैक्सी स्टार्टअप, आज कमा रहे 2 करोड़
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.