राजभवन ने KK Pathak को किया तलब

राजभवन ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को सोमवार 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे बुलाया है. केके पाठक से राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के कक्ष में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने इस संबंध में एसीएस पाठक को पत्र लिखा है.

नौ अप्रैल की बैठक में अनुपस्थित रहने का कारण भी पूछा

राज्यपाल के प्रधान सचिव ने केके पाठक को लिखे पत्र में कहा है कि नौ अप्रैल को राजभवन में कुलाधिपति की अध्यक्षता में सभी विश्वविद्यालयों (बीएएसयू और बीएयू को छोड़कर) के कुलपतियों की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी आमंत्रित किये गये थे. हालांकि उस बैठक में केके पाठक उपस्थित नहीं हुए. नौ अप्रैल की बैठक में पाठक की अनुपस्थिति पर राज्यपाल सह कुलाधिपति ने खेद जताया है और पूछा है कि किन परिस्थितियों में वह इस बैठक में शामिल नहीं हुए. इसी संदर्भ में पाठक को सोमवार को राजभवन में बुलाया गया है. राजभवन ने यह पत्र 10 अप्रैल को ही लिखा है.

शिक्षा विभाग और राजभवन में तनातनी जारी

उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू को पत्र लिख कर साफ किया था कि राजभवन को शिक्षा विभाग की गतिविधियों में हस्तक्षेप करने से परहेज करना चाहिए था. इसके अलावा उस पत्र में गंभीर राजभवन और कुलाधिपति के संबंध में और भी बातें कही गयी थीं. इसकी वजह से राजभवन और शिक्षा विभाग के संबंध सहज नहीं चल रहे हैं.

Also Read : राजभवन के साथ आर- पार के मूड में केके पाठक, शिक्षा विभाग के मामले में दखल पर जतायी आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *