राखी तक बारिश से राहत की उम्मीद नहीं, बिहार के इन 15 जिलों में बारिश का हाई अलर्ट

Bihar Weather: पटना. बिहार के कई हिस्सों में मानसून अब राहत के बजाय आफत बनकर बरस रहा है. खासकर उत्तर बिहार के जिलों जैसे कि चंपारण, मधुबनी, सुपौल, और किशनगंज. इस समय बिहार के करीब दो दर्जन जिले बाढ़ और भारी बारिश की चपेट में हैं. लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और कई इलाकों में जनजीवन ठप पड़ गया है. पटना, भागलपुर और पूर्णिया में भी भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में आज फिर से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले कुछ दिनों में उत्तर बिहार में मानसून ब्रेक की स्थिति बनने की संभावना है, लेकिन बारिश फिलहाल रुकने वाली नहीं है.

राखी तक बारिश से राहत की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में बारिश की गतिविधियां हफ्ते के अंत तक बनी रहेगी. बिहार के सभी जिलों में गुरुवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, 7, 8 और 9 अगस्त को पूरे बिहार में तेज बारिश होने की उम्मीद है. गुरुवार को बिहार के पांच जिले सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में अति भारी वर्षा की चेतावनी है. बिहार के दक्षिणी भागों के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की उम्मीद की जा रही है. हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की संभावना है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पटना, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, जमुई, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा जिलों के एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भागों के जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.

बिहार में खतरे के निशान के ऊपर नदियां

बिहार में गंगा, कोसी, और गंडक जैसी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. पटना, समस्तीपुर, मुंगेर, और कटिहार के निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है और हजारों लोग प्रभावित हैं. पटना में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कई घाटों पर गंगा पानी संपर्क पथ पर आ गया है. गंगा पाथ वेलिंक रोड पर तीन से चार फीट पानी को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. महावीर घाट, भद्र घाट, बुदेलटोली घाट के पास संपर्क पथ पर गंगा का पानी बह रहा है. अशोक रापजथ को भद्रघाट से जोड़नेवाले मार्ग पर बैरिकेटिंग कर गायघाट से नौजर घाट के बीच आवागमन रोका गया है.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *