रसायन विज्ञान, समस्थानिक, समभारिक व समन्यूट्रॉनिक (Isotope, Isobar and Isoneutronic)

रसायन विज्ञान, समस्थानिक, समभारिक व समन्यूट्रॉनिक (Isotope, Isobar and Isoneutronic)

समभारिक व समन्यूट्रॉनिक (Isotope, Isobar and Isoneutronic)

1.  समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका –
(a) परमाणु भार समान, किन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है
 (b) परमाणु भार भिन्न, किन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है 
(c) परमाणु भार तथा परमाणु क्रमांक दोनों समान होता है
 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. ऐसे परमाणुओं को जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है, कहते हैं-
(a) समस्थानिक 
(b) समदाबिक
(c) समावयवी
(d) समन्यूट्रॉनिक
3. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें-
(a) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है
 (b) प्रोटॉनों की संख्या वहीं होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
 (c) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या वही होती है
 (d) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है ।
4. किसी तत्व के दो समस्थानिक किन गुणों में भिन्न होते हैं ? 
(a) न्यूट्रॉन संख्या व द्रव्यमान संख्या 
(b) न्यूट्रॉन संख्या व परमाणु
(c) प्रोटॉन संख्या व इलेक्ट्रॉन संख्या
(d) परमाणु द्रव्यमान व परमाणु
5. किसी तत्व के दो समस्थानिक किन गुणों में भिन्न होते हैं ?
(a) 2
(b) 3 
(c) 4
(d) 5
6. निम्नलिखित में से कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है ?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) इट्रियम
(d) ट्राइटियम
 7. हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक कहते हैं-
(a) ड्यूटीरियम
 (b) प्रोटियम
 (c) इट्रियम
(d) ट्राइटियम
8.  8O16, 8O17 तथा 8O18 को  क्या कहते हैं ?
(a) समस्थानिक 
(b) समघटक
(c) समदाबी
(d) समन्यूट्रॉनिक
9.  17C135 तथा 17C137  क्या  हैं ?
(a) समावयवी
(b) समस्थानिक
(c) समाकृतिक
(d) समभारिक
10. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं ? 
(a) यूरेनियम
(b) हाइड्रोजन
 (c) पोलोनियम
(d) लेड
11. पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है –
(a) 15
(b) 17
 (c) 23
(d) 27 
12. चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है ? 
(a) यूरेनियम
(b) प्लूटोनियम
(c) थोरियम
(d) कार्बन
13. परिसंचरण तंत्र (Circulatory system) में रक्त के थक्के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है ?
 (a) Na – 24 
(b) Co-60
 (c) As-74 
(d) I-131
14. केबाल्ट -60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा यथा- कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्त होता है, क्योंकि विह उत्सर्जित करता है –
(a) अल्फा किरणें
 (b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें 
(d) इनमें से सभी
15. रक्त कैंसर (नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है ? 
(a) फॉस्फोरस-32
(b) कोबाल्ट-60
 (c) आयोडीन- 131
 (d) सोडियम-24
16. वैसे नाभिक जिनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न हो, कहलाते है –
(a) समइलेक्ट्रॉनिक
 (b) समभारिक
(c) समस्थानिक
(d) समन्यूट्रॉनिक
17. आइसोटोन ( Isotoncs) होते हैं –
(a) समान संख्या में प्रोटॉन
(b) समान संख्या में न्यूट्रॉन 
(c) समान संख्या में
(d) इनमें से कोई नहीं
18. समन्योट्रोनिक  (Isotones) होते हैं, जिनमें-
(a) परमाणु क्रमांक समान तथा परमाणु भार भिन्न
(b) परमाणु क्रमांक भिन्न तथा परमाणु भार समान
(c) परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार दोनों भिन्न
(d) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार भिन्न किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या समान
19.  36Kr86 तथा 37Rb87  क्या कहलाते हैं ?
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समइलेक्ट्रॉनिक
20. निम्नलिखित में समइलेक्ट्रॉनिक समूह है –
(a) 6C12, 7N14, 8O16 
(b) 6C12, 7N14, 8O18 
(c) 6C12, 7N15, 8O16 
(d) 6C14, 7N15, 8O16 
21.  3Li7, तथा 4Be8  हैं-
(a) आइसोटोप
(b) आइसोबार
(c) आइसोटोन 
(d) आइसोमर
22. 15P31, तथा 14Si30  है –
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समइलेक्ट्रॉनिक
(d) समन्यूट्रॉनिक
23. 23V51, तथा 24Cr52  हैं-
(a) समभारिक
(b) समन्यूट्रॉनिक
(c) समइलेक्ट्रॉनिक
(d) समस्थानिक
24. वे आयन जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है, कहलाते हैं –
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समइलेक्ट्रॉनिक
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *