रसायन विज्ञान, संयोजकता, तुल्यांकी भार और परमाणु भार (Valency, Equivalent weight and Atomic weight)

रसायन विज्ञान, संयोजकता, तुल्यांकी भार और परमाणु भार (Valency, Equivalent weight and Atomic weight)

संयोजकता, तुल्यांकी भार और परमाणु भार (Valency, Equivalent weight and Atomic weight)

1. रासायनिक तत्वों के दूसरे तत्वों से संयोग करने की क्षमता का पता लगाया जाता है-
(a) परमाणु भार से
(b) परमाणु क्रमांक से
(c) तुल्यांकी भार से
(d) संयोजकता से
2. किसी ठोस तत्व की विशिष्ट ऊष्मा तथा परमाणु भार का गुणनफल लगभग 6.4 होता है। यह नियम है –
(a) बॉयल का
(b) चार्ल्स का
(c) ग्राहम का
(d) ड्यूलांग तथा पेटिट्स का
3. निम्नलिखित में से कौन सत्य है ? 
(a) तुल्यांकी भार = परमाणु भार x संयोजकता
 (b) परमाणु भार = तुल्यांकी भार x संयोजकता
 (c) संयोजकता = तुल्यांकी भार x परमाणु भार
(d) परमाणु भार = तुल्यांकी भार x संयोजकता
4. किसी तत्व की परमाणु संख्या 34 है। इसकी संयोजकता होगी-
(a) 2
 (b) 3
 (c) 4
 (d) 6
5.कार्बन की संयोजकता कितनी होती है ? 
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
6. हीलियम (He) की संयोजकता कितनी है ?
(a) निम्न में से कौन परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित करता है ?
(a) शून्य
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
7. निम्न में से कौन परिवर्ती संयोजकता प्रदर्शित करता है ? 
1. सोडियम
2. क्रोमियम
3. कॉपर
4. जस्ता
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये ।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3 
(c) 3 एवं 4
(d) 2 एवं 4
8. सल्फ्यूरिक अम्ल का तुल्यांकी भार कितना है ?
 (a) 24.5
 (b) 49 
 (c) 98
 (d) 108
9.  तत्व X के परमाणु की बाहरी कक्षा में 4 इलेक्ट्रॉन हैं इस तत्व का हाइड्रोजन के साथ संयोजन बनाने पर क्या सूत्र होगा ? 
(a) X4H4
(b) XH3
(c) X4H
(d) XH4
10. ठोस तत्वों के परमाणु भार और विशिष्ट ऊष्मा का गुणनफल बराबर होता है-
(a) अणु भार
(b) लगभग 6.4 
(c) तुल्यांकी भार
(d) 6.02 1023
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *