रसायन विज्ञान, विविध (Miscellaneous )
रसायन विज्ञान, विविध (Miscellaneous )
विविध (Miscellaneous )
1. दो या दो से अधिक धातुओं के मिश्रण को कहते हैं –
(a) अधातु
(b) उपधातु
(c) मिश्रधातु
(d) आदर्श धातु
2. मिश्रधातु होती है –
(a) ठोस का ठोस में विलयन
(b) ठोस का द्रव में विलयन
(c) गैस का द्रव में विलयन
(d) गैस का गैस में विलयन
3. कांस्या मूर्तियाँ किसकी बनी होती हैं ?
(a) ताँबा-लोहा
(b) ताँबा – जस्ता
(c) ताँबा – टिन
(d) ताँचा-निकेल
4. पीतल में होता है –
(a) ताँबा व टिन
(b) ताँबा व जस्ता
(c) ताँबा व ऐलुमिनियम
(d) ताँबा व सोना
5. जर्मन सिल्वर किसका मिश्रण होता है ?
(a) Cu, Zn, Ni
(b) Cu, Zn, Fe
(c) Cu, Ag, Ni
(d) Cu, Al, Ni
6. धातुओं के टुकड़ों को टांका लगाने का मिश्रण होता है –
(a) टिन और जस्ता
(b) टिन और सीसा
(c) जस्ता और सीसा
(d) जस्ता और ताँबा
7.अमलगम (Amalgam) है –
(a) एक मिश्रधातु जिसमें ऐलुमिनियम होता है
(b) एक. मिश्रधातु जिसमें सिल्वर होता है
(c) एक मिश्रधातु जिसमें पारा होता है
(d) एक मिश्रधातु जिसमें लोहा होता है
8.घड़ियों के पेण्डुलम बनाने में किस मिश्रधातु का उपयोग होता है ?
(a) नाइक्रोम
(b) इनवार
(c) डच मेटल
(d) मोनल मेटल
9. फ्यूज तार (Fuse Wire) किस पदार्थ के बने होते है ?
(a) ताँबा
(b) कार्बन
(c) चाँदी
(d) सीसा व टिन
10. गन पाउडर किन तत्वों का मिश्रण होता है ?
(a) सल्फर, कार्बन, फॉस्फोरस
(b) सल्फर, चारकोल, नाइटर
(c) सल्फर, चारकोल, कार्बन
(d) कार्बन, नाइट्रोजन, क्लोरीन
11. सोल्डर एक मिश्रधातु है जिसके घटक होते हैं-
(a) टिन एवं सीसा
(b) टिन एवं जस्ता
(c) जस्ता एवं सीसा
(d) जस्ता एवं ताँबा
12. रोल्ड गोल्ड किन धातुओं की मिश्रधातु है ?
(a) ताँबा एवं ऐलुमिनियम
(b) ताँबा एवं टिन
(c) ताँबा एवं जस्ता
(d) मैग्नीशियम एवं ऐलुमिनियम
13. पारद धातुमिश्रण –
(a) अति रंगीन मिश्रधातु होती है
(b) कार्बन युक्त मिश्रधातु होती है
(c) पारद युक्त मिश्रधातु होती है
(d) अपघर्षण के लिये अति प्रतिरोधक वाली मिश्रधातु होती है
14. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिये क्या प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) क्रोमियम और निकेल
(b) निकेल और ताँबा
(c) क्रोमियम और ग्रेफाइट
(d) बेन्ज़ीन और ऐसीटोन
15. मैग्नेलियम क्या है ?
(a) ऐलुमिनियम का खनिज
(b) ऐलुमिनियम का अयस्क
(c) ऐलुमिनियम की मिश्रधातु
(d) ऐलुमिनियम का यौगिक
16. पोर्टलैण्ड सीमेंट का आविष्कार किसने किया था ?
(a) लियोनार्डो दा विन्ची
(b) डेनिस गेसॉन
(c) जोसेफ स्पीडन
(d) एल० स्पेन्सर
17. पोर्टलैण्ड सीमेंट का प्रमुख घटक है –
(a) चूना, सिलिका एवं एलुमिना
(b) सिलिका, एलुमिना एवं मैग्नीशिया
(c) चूना, सिलिका एवं मैग्नीशिया
(d) चूना, सिलिका एवं आइरन ऑक्साइड
18. पोर्टलैण्ड सीमेंट को जब पानी में मिलाया जाता है, तब यह किसके बनने के कारण जम जाता है तथा लम्बे समय के लिये कठोर हो जाता है ?
(a) जलयोजित ऐलुमिनेटस तथा सिलिकेट्स
(b) जलयोजित सिलिकेट्स तथा फॉस्फेट्स
(c) जलयोजित एलुमिनेट्स तथा फॉस्फेट्स
(d) जलयोजित सल्फेट्स तथा फॉस्फेट्स
19. किसके औद्योगिक उत्पादन में जिप्सम का बहुत अधिक उपयोग होता है ?
(a) बिजली के उपस्कर
(b) प्लास्टिक व ऐलुमिनियम
(c) उर्वरक और सीमेन्ट
(d) इस्पात और बिजली
20. निम्नलिखित में से कौन एलुमिनेट्स और कैल्सियम सिलिकेट्स का मिश्रण है ?
(a) सीमेंट
(b) काँच
(c) साबुन
(d) उर्वरक
21. जल की उपस्थिति में सीमेंट का जमना कैसी प्रतिक्रिया है ?
(a) ऊष्माशोषी
(b) ऊष्माक्षेपी
(c) उत्क्रमणीय
(d) उत्प्रेरणीय
22. एलुमिना (Al2O3 ) की अधिकता रहने पर सीमेंट –
(a) जल्द जमता है
(b) देर से जमता है
(c) दृढ़ हो जाता है
(d) दृढ़ नहीं बन पाता है
23. सामान्य उर्वरकों में किन तीन तत्वों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है ?
(a) सल्फर, फॉस्फोरस एवं सोडियम
(b) नाइट्रोजन, पोटैशियम एवं फॉस्फोरस
(c) नाइट्रोजन, सोडियम एवं फॉस्फोरस
(d) कैल्सियम, पोटैशियम एवं फॉस्फोरस
24. अधिकतम नाइट्रोजन वाला उर्वरक है –
(a) यूरिया
(b) अमोनियम सल्फेट
(c) अमोनियम नाइट्रेट
(d) कैल्सियम नाइट्रेट
25. निम्नलिखित में से कौन-सा सूत्र सुपर फॉस्फेट उर्वरक का है ?
(a) Ca3(PO4)2
(b) Ca(H2PO4)2
(c) CaSO4
(d) Cacl2
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here