रसायन विज्ञान, विलयन (Solution )

रसायन विज्ञान, विलयन (Solution )

विलयन (Solution )

1. विलयन (solution ) है –
 (a) दो या दो से अधिक पदार्थों का समांग मिश्रण
 (b) दो या दो से अधिक पदार्थों का विषमांग मिश्रण
 (c ) उपर्युक्त दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं
2. विलयन से सम्बन्धित निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? 
(a) यह दो या दो से अधिक पदार्थों का समांग मिश्रण है
(b) इसमें विलेय के कणों की त्रिज्या 107 सेमी० से कम होती है
 (c) विलेय के कणों को माइक्रोस्कोप द्वारा देखा जा सकता है 
(d) यह स्थायी तथा पारदर्शक होता है
3. निम्नलिखित में कौन समांगी विलियन का उदाहरण है ? 
(a) शर्करा का जल में विलयन
 (b) मिट्टी का जल में घोल
(c) सीमेन्ट का जल में घोल
(d) इनमें से कोई नहीं
4. निम्न में से कौन-सा विलयन जल विरोधी है ?
 (a) स्टार्च
 (b) प्रोटीन
 (c)आर्सेनिक सल्फाइड
(d) इनमें से सभी
5. धुआँ उदाहरण है-
(a) ठोस का द्रव में विलयन
(b) द्रव का द्रव में विलयन
(c) ठोस का गैस में विलयन वायु उदाहरण है
 (d) गैस का द्रव में विलयन
6. ठोस उदाहरण है –
(a) ठोस का गैस में विलयन
(b) गैस का गैस में विलयन
(c) द्रव का गैस में विलयन
 (d) द्रव का ठोस में विलयन
7. मिश्रधातुएँ हैं-
(a) ठोस का गैस में विलयन
(b) गैस का गैस में विलयन
 (c) द्रव का गैस में विलयन
(d) द्रव का ठोस में विलयन
8. सूक्ष्म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्वच्छन्द गति को कहते हैं-
(a) ब्राउनियम मूवमेन्ट
 (b) कोलाइडी मूवमेन्ट
 (c) रेण्डम मूवमेन्ट
 (d) इनमें से कोई नहीं
9. किसी निश्चित ताप पर बना एक ऐसा विलयन जिसमें विलेय पदार्थ की अधिकतम मात्रा घुली हुई हो, कहलाता है-
(a) संतृप्त विलयन 
(b) असंतृप्त विलयन
(c) अति संतृप्त विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं
10. किसी निश्चित ताप पर बना एक ऐसा विलयन जिसमें विलेय पदार्थ (solute) की और अधि क मात्रा उस ताप पर घुलायी जा सकती है, कहलाती है-
(a) संतृप्त विलयन
 (b) अति संतृप्त विलयन
(c) असंतृप्त विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं
11. ठोस पदार्थों की विलयेता ताप बढ़ाने से-
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) बढ़ती है फिर घटती है.
 (d) अपरिवर्तित रहती है
12. किसी द्रव में गैस की विलेयता –
(a) ताप बढ़ने से बढ़ती है
(b) ताप बढ़ने से घटती है
 (c) ताप बढ़ने से अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
13. सभी तनु विलयन होते हैं –
(a) संतृप्त विलयन
(b) असंतृप्त विलयन
(c) अति संतृप्त विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं
14. मक्खन कोलॉइडी तंत्र है-
(a) पायस
 (b) जेल 
(c) सॉल
(d) निलम्बन
15. पनीर (Cheese) उदाहरण है-
(a) सस्पेंशन
(b) इमल्शन
(c) जेल
(d) सॉल
16. दूध उदाहरण है –
(a) विलयन का
(b) कोलॉइडी विलयन का
(c) इमल्शन का
(d) वायु – विलयन का
17. किसी विलयन का pH मान 6 है । इस विलयन में हाइड्रोजन आयन का सान्द्रण होगा-
(a) 10-6 M
(b) 10-10 M
(c) 1010 M
(d) 106 M
18. किसी विलयन में हाइड्रोजन आयनों का सान्द्रण 10-4 M है तो उसमें हाइड्रॉक्सिल आयनों का सान्द्रण होगा –
(a) 10-4
(b) 10-14
(c) 10-10
(d) 104
19. क्षारीय विलयन के pH का मान होता है सदा ही-
(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7 के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
20. अम्लीय विलयन के pH का मान होता है सदा ही-
(a) 7 से कम
 (b) 7 से अधिक
 (c) 7 के बराबर
 (d) इनमें से कोई नहीं
21. शुद्ध जल का pH होता है-
(a) 6.4
(b) 6.6
(c) 7.0
(d) 7.4
22. साधारण विलयनों में pH का मान होता है-
(a) 0 से 7
(b) 7 से 14
(c) 0 से 12
(d) 0 से 14
23. ‘पर्पल ऑफ कैसियस’ निम्न में से किसका कोलॉइडी विलयन है ?
(b) Ag
(a) Cu
(c) Au 
(d) Pt
24. कोलॉइडी रसायन का जनक किसको माना जाता है ? 
(a) रदरफोर्ड
(b) फैराडे
(c) ग्राहम
(d) बर्जीलियम
25. दूध एक ऐसा कोलॉइडी तंत्र है जिसमें-
(a) पानी को वसा में परिक्षेपित किया जाता है
(b) वसा को पानी में परिक्षेपित किया जाता है
(c) वसा तथा पानी एक-दूसरे में परिक्षेपित हो जाते हैं
(d) वसा घुल जाती है
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *