रसायन विज्ञान, रासायनिक बंधन (Chemical Bonding)

रसायन विज्ञान, रासायनिक बंधन (Chemical Bonding)

रासायनिक बंधन (Chemical Bonding)

1. धनायन तब बनता है, जब –
(a) परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
(b) परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है
(c) परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है
(d) परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है
2.  ऋणायन तब बनत है, जब –
(a) परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है 
(b) परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है
(c) परमाणु पर बाहर से घनावेश आता है
(d) परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है
 3. आयनों से बने हुए यौगिक का सामान्य नाम है –
(a) वैद्युत् संयोजक 
(b) सह-संयोजक
(c) उप सह-संयोजक
(d) इनमें से कोई नहीं
4. एक आयनिक बंधन बनता है, जब –
(a) संयोग करने वाले परमाणु इलेक्ट्रॉन प्राप्त करते हैं
 (b) संयोग करने वाले परमाणु इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं
 (c) एक धातु तत्व का संयोग अधातु तत्व से होता है
 (d) दो धातु तत्व परस्पर अभिक्रिया करते हैं
5. विद्युत् संयोजक बन्ध बनता है –
(a) धनाविष्ट आयनों के बीच
(b) ऋणाविष्ट आयनों के बीच
 (c) विपरीत आविष्ट आयनों के बीच 
(d) इनमें से कोई नहीं
6. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें आयनिक बंध नहीं है ?
(a) पोटैशियम नाइट्रेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम क्लोराइड
(d) मिथेन
7. निम्नलिखित में किस अणु में वैद्युत् संयोजक बंधन है ? 
(a) CCI4
(b) N2
(c) CH4
(d) Cacl2
8. निम्नलिखित में से किसमें वैद्युत् संयोजक बंधन है ?
(a) O2
(b) CH4
(c) CHCl3
(d) NaBr
9. सहसंयोजक में –
(a) इलेक्ट्रॉनों का स्थानान्तरण होता है
(b) इलेक्ट्रॉनों की बराबर की साझेदारी होती है
(c) इलेक्ट्रॉनों का न स्थानान्तरण होता है, न साझेदारी
(d) इलेक्ट्रॉनों का  क्षय होता है
10. जब एक ही तत्व के दो परमाणु परस्पर संयोग करते हैं, तो उनके बीच बंधन की प्रकृति होगी-
(a) आयनिक
(b) सह-संयोजक
(c) ध्रुवीय सह-संयोजक
(d) अध्रुवीय सह संयोजक 
11. मिथेन अणु में है —
(a) द्वि-संयोजक बन्धन
(b) त्रिसंयोजक बन्धन
(c) एकल सह संयोजक बंधन
(d) इनमें से कोई नहीं
12. इथिलीन अणु की आकृति होती है –
(a) एक रैखिक
(b) चतुष्फलकीय
(c) समतल त्रिकोणीय
(d) अष्टफलकीय
13. निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है ? 
(a) अमोनिया
(b) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(c) जल
(d) ऐसीटिलीन
14. सह-संयोजक यौगिकों के द्रवणांक तथा क्वथनांक निम्न होते हैं, क्योंकि-
(a) ये कम क्रियाशील होते हैं
 (c) ये प्रायः जल में अविलेय होते हैं।
 (b) जल में इनका आयतन नहीं होता है
(d) इनमें अन्तराण्विक बल कमजोर होता है
15.सोडियम क्लोराइड  में होता है-
(a) सह-संयोजक बंधन
 (b) उप-सह-संयोजक बंधन
 (c) वैद्युत् संयोजक बंधन 
(d) इनमें से कोई नहीं
16. जब एक रासायनिक बन्ध बनता है, तब क्या होता है ?
(a) ऊर्जा हमेश अवशोषित होते है
 (b)ऊर्जा हमेशा निर्मुक्त होती है 
(c) ऊर्जा जितनी अवशोषित होती है, उससे अधिक निर्मुक्त होती
 (d) ऊर्जा न तो अवशोषित होती है और न ही निर्मुक्त होती है
17. कार्बन टेट्राक्लोराइड अणु की आकृति है –
(a) पिरामिडीय
(b) वर्गाकार समतलीय
(c) चतुष्टफलकीय
(d) विकृत चतुष्फ लकीय
18. निम्न में से किस यौगिक में हाइड्रोजन आबन्ध नहीं है ? 
(a) CH4
(b) H2O
(c) NH3
(d) CH3COOH
19. निम्न में से किस यौगिक में हाइड्रोजन आबन्ध विद्यमान है ?
(a) HF
(b) HCI
(c) HBr
(d) HI
20. रैखिक संरचना वाला अणु है—
(a) CO2
(b) NO2
(c) SO2
(d) SiO2
21. हाइड्रोज़न क्लोराइड एक गैस है, परन्तु हाइड्रोजन फ्लुओराइड एक निम्न क्वथनांक वाला द्रव है, क्योंकि –
(a) H-F बन्ध प्रबल है
(b) H-F बन्ध दुर्बल है
(c) हाइड्रोजन आबन्ध के कारण अणुं संगुणित हो जाते हैं 
(d) हाइड्रोजन फ्लुओराइड एक दुर्बल अम्ल है
22. NH4Cl में पाया जाने वाला आबन्ध है –
 (a) सह-संयोजक
 (b) वैद्युत् संयोजक
(c) उप-सह-संयोजक
(d) इनमें से सभी
23. जल के अधिक क्वथनांक का कारण है –
(a) इसकी अधिक विशिष्ट ऊष्मा
(b) इसका अधिक डाइइलेक्ट्रिक स्थिरांक
 (c) जल के अणुओं का कम वियोजन
(d) जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबन्धन
24.  द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्युत् धारा का प्रवाह कर सकता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होता है –
(a) मुक्त इलेक्ट्रॉन
(b) मुक्त आयन
(c) मुक्त अणु
(d) सोडियम तथा क्लोरीन के परमाणु
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *