रसायन विज्ञान, परमाणु संरचना (Atomic Structure)
रसायन विज्ञान, परमाणु संरचना (Atomic Structure)
परमाणु संरचना (Atomic Structure)
1. वह वैज्ञानिक जिसने ‘परमाणु सिद्धांत’ की खोज की –
(a) रदरफोर्ड
(b) मैडम क्यूरी
(c) जॉन डाल्टन
(d) एल्बर्ट आइन्सटीन
2. परमाणु के नाभिक का आकार होता है –
(a) 10-5 m
(b) 10-9 m
(c) 10-10 m
(d) 1015 m
3. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन परमाणु
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से सभी
4. परमाणु नाभिक के अवयव हैं-
(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
5. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं-
(a) प्रोट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन एवं α- कण
(c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
6. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
7. परमाणु में कौन-से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं ?
(a) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
8. न्यूक्लिऑन (Nucleon) सामान्य नाम किसके लिये हैं ?
(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
9. एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?
(a) – 1.6 x 1019 C
(b) +1.6 x 10-19 C
(c) – 1.6 x 1019 C
(d) + 1.6 x 1019 C
10. पोजिट्रॉन (Positron) है-
(a) धनावेशित इलेक्ट्रॉन
(b) हीलियम
(c) दो प्रोटॉन का नाभिक आवेशित
(d) एक प्रोटॉन तथा एक न्यूट्रॉन का नाभिक
11. परमाणु विद्युततः होते हैं –
(a) धनात्मक रूप से
(b) ऋणात्मक रूप से
(c) द्विधनात्मक रूप से
(d) उदासीन रूप से
12. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी-
(a) थॉमसन
(b) नील्स बोहर
(c) रदरफोर्ड
(d) फैराडे
13. प्रोटॉन की खोज किसने की ?
(a) रदरफोर्ड
(b) चैडविक
(c) थॉमसन
(d) फैराडे
14. जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) मेसॉन
15. निम्न में से कौन-से कण की खोज से जुड़े हैं ?
(a) सी० वी० रमन
(b) होमी जहाँगीर भाभा
(c) सत्येन्द्रनाथ बोस
(d) मेघनाथ साहा
16. पोजिट्रॉन के खोजकर्ता हैं-
(a) चैडविक
(b) युकावा
(c) एण्डरसन
(d) रदरफोर्ड
17. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था ?
(a) रदरफोर्ड
(b) डॉल्टन
(c) चन्द्रशेखर
(d) साहा
18. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुडा है –
(a) रमन
(b) बोस
(c) चन्द्रशेखर
(d) साहा
19. न्यूट्रॉन की खोज की थी –
(a) चैडविक ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) बोहर ने
(d) न्यूटन ने
20. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
(a) लीथियम
(b) हाइड्रोजन
(c) ट्राइटियम
(d) हीलियम
21. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
(a) थॉमसन
(b) डी ब्रोग्ली
(c) रदरफोर्ड
(d) बोहर
22. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं ?
(a) परमाणु
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन
23. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता हैं ?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) धनायन
(d) ऋणायन
24. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं –
(a) प्रोटॉन की संख्या पर
(b) न्यूट्रॉन की संख्या पर
(c) परमाणु भार पर
(d) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
25. नाभिक की द्रव्यमान संख्या (Mass number ) है –
(a) नाभिक में न्यूक्लियानों की संख्या
(b) नाभिक में प्रोट्रॉनों की संख्या
(c) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
26. किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर को कहते हैं –
(a) परमाणु क्रमांक
(b) परमाणु संख्या
(c) द्रव्यमान क्षति
(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या
27. एक ही तत्व के दो समस्थानिकों के विद्युत् उदासीन परमाणुओं के लिए निम्नलिखित गुण में से कौन-सा गुण भिन्न होगा ?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) प्रोट्रॉन की संख्या
(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या
28. न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन के संख्याओं के योगफल को क्या कहते हैं ?
(a) क्वान्टम संख्या
(b) परमाणु संख्या
(c) द्रव्यमान संख्या
(d) एवोगाड़ी संख्या
29. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?
(a) α-कण
(b) β-कण
(c) γ- किरण
(d) X-किरण
30. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी-
(a) थॉमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) बोहर
(d) जेम्स चैडविक
31. परमाणु भारत का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है-
(a) 0-16
(B) N-14
(c) C-12
(d) H-1
32. पोजिॉन किसका प्रतिकरण (Anti particle) है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) मेसॉन
33. रदरफोर्ड ने भौतिकी में किस मूल कण की खोज की थी ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) मेसॉन
34. निम्नाकित में से किसने आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?
(a) बेन्जामिन फ्रेंकलिन
(b) मैडम क्यूरी
(c) एल्बर्ट आइन्सटीन
(d) जॉन डाल्टन
35. फोटॉन की ऊर्जा (E), संवेग (p) तथा वेग (c) में सही सम्बन्ध है –
(a) p = EC2
(b) p = EC
(c) p = C/E
(d) p = E/C
36. एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वान्टम संख्याएँ आपस में समान नहीं हो सकती है। यह नियम निम्न में से किस वैज्ञानिक से सम्बन्धित है ?
(a) हुण्ड रासायनिक तत्व के
(b) पाऊली
(c) फैराडे
(d) आरहेनियम
37. रसायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वान्टम संख्या का सम्बन्ध है –
(a) अभिविन्यास से
(b) आवृत्ति से
(c) आमाप से
(d) चक्रण से
38. कवान्टम संख्या जो किसी कक्षा में अन्तरिक्ष में अभिविन्यास की दिशा विनिर्दिष्ट करता है-
(a) मुख्य क्वान्टम संख्या
(b) कक्षीय क्वान्टम संख्या
(c) चुम्बकीय क्वान्टम संख्या
(d) प्रचक्रण क्वान्टम संख्या
39. परमाणु के किन्हीं दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वान्टम संख्याएँ सर्वसम नहीं होते”, यह है-
(a) हुण्ड का नियम
(b) पाऊली का एक्सक्लूजन प्रिंसिपल
(c) हाइजेनबर्ग का अनसरटेनिटी प्रिंसिपल
(d) एवोगाड्रो नियम
40. किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) कोई निश्चित सीमा नहीं
41. एक परमाणु में 9 इलेक्ट्रॉन, 9 प्रोटॉन तथा 10 न्यूट्रॉन हैं। उसकी द्रव्यमान संख्या (Mass Number) होगी –
(a) 9
(b) 10
(c) 18
(d) 19
42. 88Ra226 के नाभिक में न्यूट्रॉन और प्रोट्रॉन की संख्या क्रमशः हैं-
(a) 138 एवं 88
(b) 88 एवं 138
(c) 226 एवं 88
(d) 88 एवं 226
43. जिस तत्व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्यूट्रॉन तथा 2 तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
44. 19K40 में इलेक्ट्रॉन की संख्या है-
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 40
45. यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा हो, तो इसमें इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
(a) 8
(b) 16
(c) 18
(d) 36
46. किसी नाभिक का परमाणु क्रमांक Z है तथा इसकी द्रव्यमान संख्या M है। नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होगी ?
(a) M + Z
(b) M – Z
(c) Mx Z
(d) M + Z
47. परमाणु संख्या 17 एवं द्रव्यमान संख्या, 35 के एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में होते हैं –
(a) 18 प्रोटॉन
(b) 18 न्यूट्रॉन
(c) 35 प्रोटॉन
(d) 35 न्यूट्रॉन
48. निम्नलिखित में से कोन इलेक्ट्रॉनिक विन्यास संभव नहीं है ?
(a) 1s2
(b) 1s2, 2s22p62d10 , 3s2
(c) 1s2, 2s2 ,2p5
(d) 1s2, 2s22p6, 3s1
49. 1s2, 2s22p6 किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है –
(a) Na और Ne
(b) Ne और Na+
(c) Ne और F
(d) Na+ और F
50. निम्न में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्लोरीन के लिए है ?
(a) 2, 7
(b) 2, 8, 7
(c) 2, 8, 8
(d) 2, 8, 8, 2
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here