रसायन विज्ञान, पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन (Nature and Composition of Substances)
रसायन विज्ञान, पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन (Nature and Composition of Substances)
पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन (Nature and Composition of Substances)
1. एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ कहलाता है –
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) द्रव
2. दो या दो से अधिक तत्वों की मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है –
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) ठोस
3. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है –
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) गैस
4. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं—
(a) आदर्श धातु
(b) उपधातु
(c) मिश्रधातु
(d) धातुमल
5. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत् का कुचालक है ?
(a) टिन
(b) कॉपर
(c) लेड
(d) निकेल
6. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत् का कुचालक है ?
(a) ग्रेफाइट
(b) आयोडीन
(c) उपर्युक्त दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलखित में से कौन उपधातु है/हैं ?
(a) आर्सेनिक
(b) एण्टीमनी
(c) बिस्मथ
(d) इनमें से सभी
8. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है ?
(a) वायु
(b) पारा
(c) ओजोन
(d) अमोनिया
9. जल एक यौगिक है, क्योंकि –
(a) यह ठोस, द्रव और गैस तीनों रूपों में पाया जाता है
(b) इसमें हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन होती है
(c) इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्व होते हैं
(d) यह रासायनिक साधनों द्वारा दो सरल पदार्थों में तोड़ा जा सकता है ।
10. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है ?
(a) सीमेन्ट
(b) रेत
(c) मिट्टी का तेल
(d) काँच
11. कौन-सा पदार्थ प्रकृति में तीन अवस्थाओं (ठोस, द्रव एवं गैस) में पाया जाता है ?
(a) H2O
(b) H2O2
(c) NH3
(d) SO2
12. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है जबकि वायु है एक –
(a) मिश्रण
(b) यौगिक
(c) तत्व
(d) विलयन
13. निम्न में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?
(a) वायु
(b) जल
(c) पारा
(d) सोडियम क्लोराइड
14. पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है –
(a) ठोस
(b) तरल
(c) प्लाज्मा
(d) गैस
15. निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ?
(a) स्टील
(b) पीतल
(c) रेत
(d) हीरा
16. विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) है –
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) अपरूप
17. वायु (Air) है –
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) विलयन
18. बारूद होता है –
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) तरल
19. कोयला (Coal) है-
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) इनमें से कोई नहीं
20. हीरा (Diamond) है –
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) तरल
21. “विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है।” यह सर्वप्रथम किसने कहा ?
(a) डाल्टन ने
(b) कणाद ने
(c) रदरफोर्ड ने
(d) एवोगाड़ो ने
22. किसी यौगिक के गुण उसके अवयवी तत्वों के गुणों के –
(a) पूर्णत: सदृश होते हैं
(b) अंशतः सदृश होते हैं
(c) पूर्णतः भिन्न होते हैं
(d) अंशतः भिन्न होते हैं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here