रसायन विज्ञान, धातुकर्मीय उपचार (Metallurgical Operations)
रसायन विज्ञान, धातुकर्मीय उपचार (Metallurgical Operations)
धातुकर्मीय उपचार (Metallurgical Operations)
1. अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली विधि है –
(a) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(b) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
(c) फेन प्लवन विधि
(d) निक्षालन विधि
2. सल्फाइड अयस्कों के सांद्रण की विधि है –
(a) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(b) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
(c) फेन प्लवन विधि
(d) निक्षालन विधि
3. कौन-सी धातु विद्युत् अवकरण विधि से प्राप्त की जाती है ?
(a) सिल्वर
(b) लोहा
(c) एलुमिनियम
(d) कॉपर
4. वह गुणधर्म क्या कहलाता है जिसके कारण धातुओं को पीटकर पतली पत्तर बनायी जा सकती है ?
(a) तन्यता
(b) आघातवर्द्धनीयता
(c) चालकता
(d) सघनता
5. अयस्कों में उपस्थित अशुद्धियों को क्या कहा जाता है ?
(a) गैंग (Gangue)
(b) सुद्रावक (Flux )
(c) धातुमल (Slag )
(d) इनमें से कोई नहीं
6. अयस्क से अशुद्धियों को दूर करने के लिए उसमें मिलाये जानेवाले पदार्थ जो अशुद्धियों से संयुक्त होकर यौगिक बनाते हैं, कहलाते हैं-
(a) गैंग
(b) फ्लक्स
(c) स्लग
(d) मैट्रिक्स
7. सांद्रित अयस्क को अकेले या अन्य पदार्थों के साथ मिश्रित कर वायु की नियंत्रित मात्रा की उपस्थित में बिना द्रवित किये गर्म करने की क्रिया कहलाती है-
(a) भंजन
(b) भर्जन
(c) निस्तापन
(d) निक्षालन
8. साँद्रित अयस्क को वायु की अनुपस्थिति में कसकर गर्म करना क्या कहलाता है ?
(a) भंजन
(b) भर्जन
(c) निस्तापन
(d) निक्षालन
9. प्रकृति में पाया जाने वाला वह पदार्थ जिसमें मुख्यतः एक रासायनिक अवयव उपस्थित रहता है, कहलाता है –
(a) खनिज आधात्री
(b) अयस्क
(c) सुद्रावक
(d) आधात्री
10. जिस खनिज में धातु का पर्याप्त अंश हो तथा जिससे शुद्ध धातु सरलता से तथा सस्ते में प्राप्त की जा सके, उसे कहते हैं –
(a) स्लग
(b) फ्लक्स
(c) मैट्रिक्स
(d) अयस्क
11. पारे का प्रमुख अयस्क है –
(a) सिनेबार
(b) पाइराइट
(c) बॉक्साइट
(d) हेमेटाइट
12. चाँदी का अयस्क है –
(a) बॉक्साइट
(b) क्यूप्राइट
(c) अर्जेन्टाइट
(d) हेमेटाइट
13. रेडियम किससे प्राप्त होता है ?
(a) गैलेना
(b) हेमेटाइट
(c) पिच ब्लैंड
(d) बॉक्साइट
14. निम्नलिखित में से कौन लोहे का अयस्क है ?
(a) हेमेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) कार्नेलाइट
(d) कार्नोटाइट
15. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था ?
(a) चूना पत्थर
(b) पिच ‘ब्लैंड
(c) रूटाइल
(d) हेमेटाइट
16. मैडम क्यूरी ने किस अयस्क से रेडियम प्राप्त किया था ?
(a) मोनाजाइट
(b) पिच ब्लैंड
(c) गैलना
(d) क्रायोलाइट
17. लोहे का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है ?
(a) बॉक्साइट
(b) सिनेबार
(c) कैलेमाइन
(d) हेमेटाइट
18. निम्नलिखित में कौन ऐलुमिनियम का अयस्क है ?
(a) हेमेटाइट
(b) क्यूप्राइट
(c) बॉक्साइट
(d) सीडेराइट
19. लोहा मुख्यतः किससे प्राप्त होता है ?
(a) लिमोनाइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) हेमेटाइट
(d) सीडेराइट
20. ऐलुमिनियम धातु का निष्कर्षण किससे होता है ?
(a) मैग्नेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) डोलोमाइट
(d) चूना-प्रत्थर
21. सिनेबार किसका अयस्क है ?
(a) पारा
(b) ऐलुमिनियम
(c) सिल्वर
(d) लोहा
22. कार्नेलाइट निम्न में से किस धातु का अयस्क है ?
(a) जस्ता
(b) पारा
(c) सिल्वर
(d) मैग्नीशियम
23. बॉक्साइट निम्न में से किस धातु का अयस्क है ?
(a) लोहा
(b) चाँदी
(c) ऐलुमिनियम
(d) पारा
24. गैलेना निम्न में से किस धातु का अयस्क है ?
(a) चाँदी
(b) सीसा
(c) पारा
(d) लोहा
25. जिंक ब्लैंड किस धातु का अयस्क है ?
(a) ऐलुमिनियम
(b) चाँदी
(c) जस्ता
(d) रेडियम
26. पिच ब्लैंड किस धातु का अयस्क है ?
(a) ऐलुमिनियम
(b) चाँदी
(c) रेडियम
(d) थोरियम
27. मोनाजाइट किसका अयस्क है ?
(a) जरकोनियम
(b) थोरियम
(c) टाइटेनियम
(d) लोहा
28. कैलामिन किस धातु का प्रमुख अयस्क है ?
(a) कैल्सियम
(b) जस्ता
(c) ताँबा
(d) सीसा
29. लेपिस लेलुजी किसका अयस्क है ?
(a) सिल्वर
(b) कॉपर
(c) ऐलुमिनियम
(d) मैंगनीज
30. कार्नाटाइट किसका अयस्क है ?
(a) ऐलुमिनियम
(b) सीसा
(c) टिन
(d) यूरेनियम
31. फेल्सपार किसका स्त्रोत है ?
(a) फ्लुओरीन
(b) कैल्सियम
(c) ऐलुमिनियम
(d) पोटैशियम
32. हेमेटाइट नामक अयस्क से किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है ?
(a) लोहा
(b) ऐलुमिनियम
(c) सोडियम
(d) कैल्सियम
33. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है ?
(a) एण्टीमनी
(b) बेरियम
(c) आर्सेनिक
(d) ऐलुमिनियम
34. अर्जेण्टाइट किसका अयस्क है –
(a) सोना का
(b) चाँदी का
(c) पारा का
(d) ताँबा का
35. पिच ब्लैंड से कौन-सा रेडियोसक्रिय तत्व प्राप्त किया गया था ?
(a) रेडियम
(b) थोरियम
(c) यूरेनियम
(d) प्लूटोनियम
36. पोटैशियम के अयस्क कार्नेलाइट का सूत्र है-
(a) KCl.MgCl2.6H2O
(b) K2SO4Al2(SO4)3
(c) KBr.MgBr2.6H2O
(d) Na2B4O7.10H2O
37. मैग्नेटाइट (Megnatite) निम्न में से किस धातु का अयस्क है ?
(a) आइरन
(b) निकेल
(c) कॉपर
(d) जिंक
38. निम्नलिखित में कौन लोहे का अयस्क नहीं है ?
(a) सीडेराइट
(b) हेमेटाइट
(c) मैग्नेटाइट
(d) लाइमोनाइट
39. लोहे का अयस्क है –
(a) पिच ब्लैंड
(b) अर्जेण्टाइट
(c) मैग्नेटाइट
(d) क्रायोलाइट
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here