रसायन विज्ञान, तत्वों के लैटिन नाम एवं रासायनिक संकेत (Latin Name and Chemical Symbol of Elements)

रसायन विज्ञान, तत्वों के लैटिन नाम एवं रासायनिक संकेत (Latin Name and Chemical Symbol of Elements)

तत्वों के लैटिन नाम एवं रासायनिक संकेत (Latin Name and Chemical Symbol of Elements)

1. सोडियम का लैटिन नाम है-
(a) कैलियम
(b) नेट्रियम
(c) स्टिबियम
(d) स्यूप्रम
2. कैलियम किस तत्व का लैटिन नाम है ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) कैल्सियम
(d) लिथियम
3. सिल्वर का लैटिन नाम है –
(a) हाइड्रागायरम
(b) ओरम
(c) कैलियम
(d) अर्जेन्टम
4. टिन का लैटिन नाम है –
(a) स्टेनम
(b)  स्टिबियम
(c) प्लम्बम
(d) स्टिबियम
5. एन्टिमनी का लैटिन नाम है –
(a) प्लम्बम
(b) ओरम
(c) स्टेनम
(d) स्टिबियम
6. पारा ( मरकरी) का लैटिन नाम है –
(a) स्टिबियम
(b) स्टेनम
(c) नेट्रियम
(d) हाइड्रागायरम
7. सीसा (Lcad) का लैटिन नाम है-
(a) अर्जेन्टम
(b) फेरम
(c) प्लम्बम
(d) कैलियम
8. सोना का लैटिन नाम है –
(a) क्यूप्रम
(b) ओरम
(c) अर्जेन्टम
(d) फेरम
9. सोना का रासायनिक प्रतीक है-
(a) Au 
(b) Ag
(c) Mg
(d) Pt
10. कैडमियम का रासायनिक प्रतीक है-
(a) Ca
(b) Cr
(c) Cd
(d) K
11. थूलियम तत्व का रासायनिक संकेत हैं-
(a) Tm 
(b) T1
(c) Th
(d) Ti
12. निम्नलिखित में से किसके नाम पर कोई रासायनिक तत्व नहीं है ?
(a) अल्बर्ट आइन्स्टाइन
(b) एनरिको फर्मी
(c) आइजक न्यूटन
(d) मेंडेलीफ.
13. रासायनिक तत्वों को संकेत के रूप में व्यक्त करने का पहला प्रयास किसने किया था ?
(a) बर्जीलियम ने 
(b) वोहलर ने
(c) मेंडेलीफ ने
(d) लेवायसिये ने
14. किसी तत्व को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त संकेत सामान्यतः उसके नाम का प्रथम अथवा प्रथम दो अक्षर होते हैं । निम्नलिखित में से कौन से तत्व इस श्रेणी में नहीं आते हैं ? 
(a) टंगस्टन
(b) चाँदी
(c) एण्टिमनी
(d) इनमें से सभी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *