रसायन विज्ञान, गैसों के सामान्य गुण (Properties of Gases)

रसायन विज्ञान, गैसों के सामान्य गुण (Properties of Gases)

गैसों के सामान्य गुण (Properties of Gases)

1.”निश्चित ताप पर किसी गैस के दिये हुए द्रव्यमान का दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है” यह नियम है-
(a) चार्ल्स का नियम
(b) बॉयल का नियम
 (c) डाल्टन का नियम
 (d) ग्राहम का नियम
2. “दिए हुए ताप पर गैस की एक निश्चित यह निष्कर्ष किस नियम से निकलता है ?
 (a) चार्ल्स के नियम से
(b) बॉयल के नियम से
(c) पास्कल के नियम से
(d) एवोगाड्रो की अभिकल्पना
3. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन से कम करने पर उसका दाब –
(a) कम जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) पहले घटता है फिर बढ़ता. है
(d) अपरिवर्तित रहता है
4. स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है। यह कहलाता है –
(a) चार्ल्स का नियम
(b) बॉयल का नियम
(c) गेल्यूसेक का नियम
(d) ग्राहम का नियम
5. “समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्या समान होती है । ” यह किस नियम के अनुसार है ?
(a) बॉयल का नियम
(b) चार्ल्स का नियम
(c) डाल्टन का नियम
(d) एवोगाड्रो की परिकल्पना
6. स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन हो जाएगा-
(a) तिहाई 
(b) तिगुना
(c) आधा
(d) चौथाई
7.  NTP पर 22 ग्राम CO2 का आयतन होगा –
(a) 22.4 ली० 
(b) 11.2 ली०
(c) 44.8 ली०
(d) 2.24 ली०
8. गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
 (a) बॉयल
 (b) चार्ल्स
(c) एवोगाड़ो
(d) ग्राहम
9. एक गैस के विसरण की दर-
(a) घनत्व के अनुक्रमानुपाती होती है
 (b) अणुभार के अनुक्रमानुपाती होती है
(c) अणुभार के वर्गमूल के अनुक्रमानुपाती होती है
 (d) अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है
 10. “निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षिक वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होती है।” यह नियम है-
 (a) बॉयल का नियम
 (b) चार्ल्स का नियम
(c) ग्राहम का नियम
(d) डाल्टन का नियम
11. वायु से हल्की गैस है –
(a) ऑक्सीजन
 (b) अमोनिया 
(c) क्लोरीन
 (d) प्रोपेन
12. वास्तविक गैस किन परिस्थितियों में आदर्श गैस सा व्यवहार करती है ? 
(a) उच्च दाब एवं निम्न ताप
 (b) निम्न दाब एवं उच्च ताप 
(c) उच्च दाब एवं उच्च ताप
(d) निम्न दाब एवं निम्न ताप
13. किसी कमरे के एक कोने में इत्र की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे में सभी भाग में फैल जाती है। ऐसा किस कारण से होता है ? 
(a) वाष्पन
(b) वाष्पीकरण
(c) विसरण
(d) ऊर्ध्वपातन
14. घनत्वों में अन्तर रहते हुए भी गैसों के पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध परस्पर घुल-मिल जाने की स्वाभाविक प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) गैसों का वाष्पण
(b) गैसों का द्रवीकरण
(c) गैसों का विसरण
(d) गैसों का वाष्पीकरण
15. एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है, उसका अणु भार होगा-
(a) 14
(b) 21
(c) 28 
(d) 42
16. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ?
 (a) दुगुना 
 (b) तिगुना
(d) आधा
(c) चार गुना
17. गैसों के विसरण नियम का उपयोग होता है-
(a) समस्थानिकों को अलग करने में
(b) गैसों के वाष्प घनत्व के निर्धारण में
 (c) गैसों के मिश्रण को अलग-अलग करने में
(d) इनमें से सभी में
18. CO2 के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है, क्योंकि यह हवा से –
 (a) हल्की होती है
 (b) भारी होती है
(c) काफी हल्की होती है
(d) काफी भारी होती है
19. गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया-
(a) संभव हो
 (b) संभव न हो 
(c) धीमी हो
 (d) तेज हो
20. ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस के विसरणं की दर का अनुपात है-
(a) 1:4
(b) 1:1
(c) 1:2
(d) 2:1
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *