रसायन विज्ञान, ऑक्सीकरण एवं अवकरण (Oxidation and Reduction)

रसायन विज्ञान, ऑक्सीकरण एवं अवकरण (Oxidation and Reduction)

ऑक्सीकरण एवं अवकरण (Oxidation and Reduction)

1. ऑक्सीकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है, जिसमें –
(a) इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है

(b) ऑक्सीजन का संयोग होता है
 (c) विद्युत धनात्मक समूह के अनुपात में वृद्धि होती है
(d) उपर्युक्त सभी
2. अवकरण वैसी रासयानिक अभिक्रिया है, जिसमें –
(a) इलेक्ट्रॉन कात्याग होता है
 (b) ऑक्सीजन का संयोग होता है
(c) विद्युत ऋणात्मक समूह के अनुपात में वृद्धि होती है
(d) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होता है
3. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति कहलाती है –
(a) ऑक्सीकरण
 (b) अवकरण
(c) उत्प्रेरण
(d) अभिप्रेरण
4. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति कहलाती है—
(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) उत्प्रेरण
(d) अभिप्रेरण
5. विद्युत् धनात्मक तत्वों से संयोग करने की क्रिया को क्या कहा जाता है ? 
(a) ऑक्सीकरण
 (b) अवकरण
(c) उत्प्रेरक
(d) अभिप्रेरण
6. विद्युत् ऋणात्मक तत्वों या समूहों से संयोग करने की क्रिया कहलाती है-
(a) ऑक्सीकरण 
(b) अवकरण
(c) उत्प्रेरक
(d) अभिप्रेरण
7. ऑक्सीजन अभिक्रिया में विद्युत् ऋणात्मक तत्व अथवा समूह के अनुपात में –
(a) कमी होती है
(b) वृद्धि होती है
(c) न कमी और न वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
8. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें तत्व की संयोजकता –
(a) घट जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
9. ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया में-
(a) परमाणु के कोर इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं
(b) परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं 
(c) परमाणु की पहली कक्षा के इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं
 (d) परमाणु के नाभिक भाग लेते हैं
10. किसी भी अभिक्रिया में ऑक्सीकरण-अवकरण –
(a) अलग-अलग होते हैं
(b) एक साथ होते हैं
(c) पहले ऑक्सीकरण होता है, तब अवकरण
(d) पहले अवकरण होता है, तब ऑक्सीकरण
11. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों हैं ? 
(a) H2O2
(b) HCIO3
(c) KMnO4
(d) H2S
12. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों की तरह प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) सोडियम नाइट्रेट
 (c) सोडियम थायोसल्फेट
(d) सोडियम सल्फाइड
13. हाइड्रोजन के जलने से संबद्ध प्रक्रिया है-
(a) जलयोजन
(b) अवकरण
(c) ऑक्सीकरण
(d) हाइड्रोजनीकरण
14. लोहे पर जंग लगना उदाहरण है –
(a) ऑक्सीकरण का
(b) अवकरण का
(c) बहुलीकरण का
(d) जस्तीकरण का
15. Fe++ की Fe+++ में रूपान्तरण की प्रक्रिया है –
(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) आयनन
(d) नाभिकीय क्रिया
16. किसमें क्लोरीन की ऑक्सीकरण अवस्था +1 है ?
(a) हाइपोक्लोरस अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
 (c) जिंक क्लोराइड
 (d) क्लोरीन
17. F2O में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था है-
(a) -1
(b) + 1
(B) – 2
(d) + 2
18. K2MnO4 में Mn की उपचयन अवस्था (Oxidation State) है –
(a) + 2
(b) + 7
(c) – 2
(d) + 6
19. K2Cr2O7 में Cr की ऑक्सीकरण अवस्था है-
(a) + 6
(b) -6
(c) + 7
(d) – 7
20. Na2SO4 में S की ऑक्सीकरण अवस्था है –
(a) + 6
(b) + 7
(c) + 8
(d) + 9
21. KMnO4 में Kn की उपचयन अवस्था (Oxidation State) है-
(a) + 2
(b) – 2
(c) + 7
(d) – 7
22. निम्नलिखित में से कौन-सी हेक्सा साइनोफेरेट आयन [Fe(CN)6]4-  में लोहे (Fe) की सही ऑक्सीकरण संख्या है ? 
(a) + 2
(B) +3
(c) + 4
(d) – 2
23. निम्नलिखित रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपने सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है ? 
(a) कार्बन
(b) फ्लोरीन
(c) हाइड्रोजन
(d) ऑक्सीजन
24. अम्लीय माध्यम में पोटैशियम परमैंगनेट की फेरस अमोनियम सल्फेट के साथ प्रतिक्रिया में पोटैशियम में मैंगनीज की ऑक्सीकरण अवस्था में परिवर्तन है-
(a) +5 से +2
(b) +6 से +2 में
(c) +7 से +2 
(d) + 7 से +3
25. मैगनेट आयन में मैंगनीज की ऑक्सीकरण संख्या है-
(a) + 7
(b) + 3
(c) + 6
(d) – 6
26. OF2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था है-
(a) + 2
(b) – 2
(c) + 1
(d) – 1
27. ऑक्जेलिक एसिड (H2C2O4) में कार्बन की ऑक्सीकरण संख्या है –
(a)  + 4
(b) + 2
(c) + 3
(d) + 1
28. निम्नलिखित में से किसमें क्लोरीन की ऑक्सीकरण अवस्था है ?
(a) Cl2O
(b) HCl
(c) ICl
(d) HClO4
29. ऑक्सीजन की +2 ऑक्सीकरण अवस्था वाला यौगिक निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) F2O
(b) MnO2
(c) H2O2
(d) CO2
30. Na2S2O3 में सल्फर की ऑक्सीकरण अवस्था है ?
(a) + 2
(b) – 2
(c) + 3
(d) + 4
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *