रसायन विज्ञान,ऊष्मा रसायन (Thermo Chemistry )

रसायन विज्ञान,ऊष्मा रसायन (Thermo Chemistry )

ऊष्मा रसायन (Thermo Chemistry )

1. ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया में –
 (a) ऊष्मा का अवशोषण होता है
(b) ऊष्मा मुक्त होती है
(c) ऊष्मा परिवर्तन नहीं होता है
(d) ताप स्थिर रहता है
2.  ऊष्माशोपी प्रतिक्रिया में –
(a) ऊष्मा का अवशोषण होता है
 (b) ऊष्मा मुक्त होती है
 (c) ऊष्मा परिवर्तन नहीं होता है
 (d) ताप स्थिर रहता है
 3. ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया में प्रतिकारक की-
(a) ऊर्जा प्रतिफल के बराबर होती है
 (b) ऊर्जा प्रतिफल से कम होती है
 (c) ऊर्जा प्रतिफल से अधिक होती है
(d) ताप प्रतिफल से कम होती
 4. ऊष्माशोषी प्रतिक्रिया में प्रतिकारक की  –
(a) ऊर्जा प्रतिफल के बराबर होती है
 (b) ऊर्जा प्रतिफल से कम 
(c) ऊर्जा प्रतिफल से अधिक होती है
 (d) ताप प्रतिफल से कम
5. अभिकारकों को सामान्य अवस्था से उत्तेजित अवस्था में लाने के लिए आवश्यक अतिरिक्त ऊर्जा को कहते हैं-
(a) बंधन ऊर्जा
(b) सक्रियण ऊर्जा 
(c) सौर ऊर्जा
(d)गतिज ऊर्जा
6.  एक मोल बंधन को तोड़ने के लिए आवश्यक ऊर्जा को कहते हैं-
(a) गठन की ऊष्मा
(b) दहन की ऊर्जा
 (c) बंधन ऊर्जा
 (d) सक्रियण ऊर्जा
7. विवक लाइम पर जब पानी डाला जाता है, तो प्रतिक्रिया होती है-
(a) ऊष्माक्षेपी 
(b) ऊष्माशोषी
(c) विस्फोटकं
(d) इनमें से कोई नहीं
8.  हैंस के नियम के अनुसार किसी अभिक्रिया का ऊष्मीय प्रभाव-
(a) क्रिया कारक की प्रारम्भिक अवस्था पर निर्भर करता है
 (b) क्रिया कारक पदार्थ की अन्तिम व प्रारम्भिक अवस्था पर निर्भर करता है 
(c) क्रिया कारक की केवल अन्तिम अवस्था पर निर्भर करता है
 (d) अभिक्रिया की केवल माध्यमिक अवस्था पर निर्भर करता हैं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *