ये छोटू पावर बैंक लैपटॉप को भी तेजी से कर देगा चार्ज, शॉर्ट सर्किट से भी मिलेगा प्रोटेक्शन, कीमत 2 हजार से कम

नई दिल्ली. Ambrane ने भारत में अपना नया PowerLit 30 पावर बैंक लॉन्च किया है. सिर्फ 190 ग्राम वजन वाले इस कॉम्पैक्ट डिवाइस में 10,000mAh की बैटरी है और ये 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है. PowerLit 30 में फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी है, जिससे 30 मिनट के भीतर iPhone 15 को 57% और MacBook Air को 50% तक चार्ज करने में सक्षम है. येह कई फास्ट-चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है, जिससे ये कई तरह के डिवाइस के साथ कंपैटिबल भी है.

इस पावर बैंक में Type-C और USB-A दोनों पोर्ट शामिल हैं, जो वर्सेटाइल चार्जिंग सॉल्यूशन ऑफर करते हैं. ये ओवरचार्जिंग और शॉर्ट सर्किट को रोकने के लिए सेफचार्ज टेक्नोलॉजी से भी लैस है, जो यूजर्स की सेफ्टी को बढ़ाता है. PowerLit 30 BIS-सर्टिफाइड है और 180 दिन की वारंटी के साथ आता है, जो यूजर्स के लिए विश्वसनीयता और मन की शांति सुनिश्चित करता है.

ये भी पढ़ें: 50MP कैमरे के साथ आता है ये धमाकेदार फोन, कंपनी ने अब कर दिया सस्ता, जानें नई कीमत

PowerLit 30 की 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ग्राहक इसे Amazon.in और Ambrane की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.

आपको बता दें कि Ambrane ने हाल ही में AeroSync Duo MagSafe 2-in-1 वायरलेस चार्जर स्टैंड भी लॉन्च किया है, जो 20W का कुल आउटपुट देता है, जिससे एक साथ iPhone और AirPods को चार्ज किया जा सकता है. LED इंडिकेटर के साथ ड्यूरेबल मेटल से बना ये स्टैंड 27W टाइप-C PD इनपुट का इस्तेमाल करके 15W मैगसेफ और 7.5W क्यूआई चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से सेफ्टी के लिए सेफचार्ज टेक्नोलॉजी भी है.

Tags: Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *