ये क्या हुआ? नारायणमूर्ति फैमिली को लगा 6875 करोड़ का झटका
Infosys Share Price Crash: शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसमें आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys (INFY) के शेयर 5% से अधिक गिर गए, जिससे कंपनी के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति (Narayana Murthy) और उनके परिवार को भारी नुकसान हुआ.
Infosys Share गिरने से निवेशकों को झटका
बुधवार को Infosys का शेयर 1,553.80 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़क गया. यह शेयर दिसंबर 2024 में अपने 2,006.80 रुपये के ऑल-टाइम हाई से करीब 22% गिर चुका है. इस भारी गिरावट का असर नारायणमूर्ति के परिवार पर सीधा पड़ा. आंकड़ों के मुताबिक, परिवार के पास इंफोसिस की 4.02% हिस्सेदारी थी, जिसकी कुल वैल्यू 13 दिसंबर 2024 को 33,162.89 रुपये करोड़ थी. लेकिन, बुधवार की गिरावट के बाद यह घटकर 26,287.19 करोड़ रुपये रह गई, जिससे 6,875.70 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
कौन-कौन हुआ नुकसान का शिकार?
Infosys Share Price Crash से नारायणमूर्ति के परिवार को अलग-अलग स्तर पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ा.
- रोहन मूर्ति (Rohan Murty): 2,771 करोड़ रुपये का नुकसान
- अक्षता मूर्ति (Akshata Murty): 1,778.79 करोड़ रुपये का नुकसान
- सुधा मूर्ति (Sudha Murty): 1,573.54 करोड़ रुपये का घाटा
- एनआर नारायणमूर्ति: 684 करोड़ रुपये की गिरावट
Infosys Share में गिरावट का कारण
ब्रोकरेज हाउस और निवेश विश्लेषकों का मानना है कि इस गिरावट के पीछे कई मुख्य कारण हैं.
- ब्रोकरेज हाउस द्वारा शेयर डाउनग्रेड: अमेरिकी मंदी की आशंका और बाजार में जारी अनिश्चितता के कारण कई ब्रोकरेज फर्म्स ने Infosys के शेयर को डाउनग्रेड कर दिया.
- अमेरिकी इकोनॉमी में सुस्ती: अमेरिकी बाजार में कमजोरी का असर भारतीय आईटी कंपनियों पर पड़ रहा है.
- ग्लोबल ट्रेड वॉर की चिंता: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से वैश्विक व्यापार अस्थिर हुआ है, जिससे आईटी सेक्टर पर असर पड़ा है.
इसे भी पढ़ें: Prabhat Khabar Special: चीन चुपके-चुपके विकास करता रहा और हम देखते रहे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के इंटरव्यू की तीसरी कड़ी
Infosys Share में गिरावट जारी
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और आईटी कंपनियों की ग्रोथ पर दबाव बना रहा, तो इंफोसिस समेत अन्य आईटी स्टॉक्स में और गिरावट आ सकती है. हालांकि, लंबे समय में यह स्टॉक मजबूत फंडामेंटल्स के चलते रिकवर भी कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं SIP का पावर? जानेंगे तो 15,000 जमा करके पा लेंगे 41 करोड़ रुपये
निवेशकों के लिए सलाह
- अगर आप लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर हैं, तो Infosys Share में गिरावट को बाय ऑन डिप्स (Buy on Dips) का मौका समझ सकते हैं.
- शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए स्टॉप-लॉस लगाकर ट्रेड करना जरूरी होगा.
- आईटी सेक्टर में निवेश करने से पहले ग्लोबल इकोनॉमिक इंडिकेटर्स पर नजर बनाए रखें.
इसे भी पढ़ें: ये म्यूचुअल फंड है या कमाई का बादशाह? बाजार की गिरावट में भी बरस रहा पैसा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.