ये कैसी शराबबंदी! नीतीश के शहर पटना में पानी फैक्ट्री में बनती थी शराब, स्प्रीट और बड़े ब्रांड के रैपर-बोतल बरामद
ये कैसी शराबबंदी! नीतीश के शहर पटना में पानी फैक्ट्री में बनती थी शराब, स्प्रीट और बड़े ब्रांड के रैपर-बोतल बरामद
बिहार में शराबबंदी, पू्र्ण शराबबंदी, नीतीश कुमार,पटना, शराब फैक्ट्री, पानी फैक्ट्री, स्प्रिट, रैपर, शराब बोतल, बिहार लेटेस्ट न्यूज, उत्पाद विभाग, मद्द निषेध विभाग, अंग्रेजी शराब, बिहार न्यूज, बिहार समाचार
पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार की राजधानी में सरकार की नाक तले शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पानी बनाने वाली फैक्ट्री में महंगे ब्रांड के शराब बनाए जाते थे। छापेमारी में भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब की महँगे ब्रांड की बोतलें और उनका रैपर के साथ शराब बनाने के अन्य सामान बरामद किए गए हैं। छापामार टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
एएसपी अभिनव धीमान ने बताया मद्य निषेध विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी दी गई थी कि बिहटा के रामनगर गांव में एक वाटर प्लांट में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बनाई जा रही है। टीम का गठन कर छापामारी की गई तो भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया गया। मौके से कई बड़े ब्रांड वाली कंपनियों के रैपर और शराब की बोतलें भी बरामद की गई।
वहां से गाड़ियों के नंबर प्लेट भी मिले हैं। पुलिस ने फैक्ट्री में मौजूद 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। उन्होंने एक गोदाम की जानकारी दी। गोदाम में जब टीम पहुंची तो दंग रह गई। राजधानी क्षेत्र में ऐसा गोदाम पाया गया जहां हजारों लीटर स्प्रिट जमा की गई थी। टीम यह सोच कर हैरान हो गई कि इतनी स्प्रिट यहां तक लाए कैसे लाए गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि असली माफिया तक पहुंचा जा सके। फिलहाल पानी फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।