यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हो रहा जारी, upresults.nic.in पर सबसे पहले

लाइव अपडेट

UP Board 10th Topper List in Hindi: UP Board 10th Toppers 2024: पिछले साल के टॉपर्स की लिस्ट

प्राची निगम- 591 अंक

दीपिका सोनकर- 590 अंक

नव्या सिंह- 588 अंक

स्वाति सिंह- 588 अंक

दीपांशी सिंह- 588 अंक

UPMSP UP Board 10th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Digilocker पर कैसे चेक करें? (UP Board 10th Result 2025)

सबसे पहले digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं

अगर आपके पास पहले से डिजिलॉकर अकाउंट है तो मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें

अगर अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं. इसके लिए आधार नंबर की जरूरत होगी

लॉगिन करने के बाद अपने अकाउंट के डैशबोर्ड पर जाएं

10वीं की मार्कशीट देखने के लिए SSC Marksheet विकल्प चुनें

इसके बाद “UP State Board of High School and Intermediate Examination” को सेलेक्ट करें

फिर अपना रोल नंबर डालें और ड्रॉपडाउन से सही साल (2025) चुनें

अब आपकी 10वीं की मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी. आप चाहें तो इसे डाउनलोड या सेव भी कर सकते हैं.

UP Board 10th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Digilocker पर कैसे चेक करें? यहां सबसे पहले

UPMSP UP Board 10th Result 2025 Live: पिछले साल कितने छात्र हुए थे पास (up board ka result kab aaega)

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट 2024 में जब जारी हुआ था तो कुल 89.55% छात्र पास हुए थे। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद उन छात्रों के लिए पूरक परीक्षा (compartment exam) की तारीखें भी घोषित की गईं जो किसी एक या दो विषय में पास नहीं हो सके थे. यह मौका उन्हें दोबारा परीक्षा देकर पास होने के लिए दिया गया था.

UPMSP UP Board 10th Result 2025 Live: UP Board High School Result में लगातार दूसरे साल सीतापुर की छात्रा ने किया था टॉप

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट की बात करें तो सीतापुर के छात्रों ने लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. साल 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने पूरे राज्य में टॉप किया था. उन्होंने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. प्राची, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीतापुर की छात्रा थीं और उनकी सफलता ने जिले को गर्व से भर दिया. इससे एक साल पहले, यानी 2023 में, इसी जिले की प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल परीक्षा में 98.33 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था. वह सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद (सीतापुर) की छात्रा थीं.

UP Board 10th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे आज, दोपहर 12:30 बजे यहां सबसे पहले देखें रिजल्ट (UP Board 10th Result in Hindi)

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहल 12.30 बजे जारी किया जा रहा है. सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट और डिजिलाॅकर पर चेक कर सकते हैं.

UPMSP UP Board result 2025 Live: यहां मिलेगा यूपी बोर्ड रिजल्ट का लिंक, पहली बार रिजल्ट Digilocker पर कैसे चेक करें? (UP Board 10th Result 2025)

सबसे पहले digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं

अगर आपके पास पहले से डिजिलॉकर अकाउंट है तो मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें

अगर अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं. इसके लिए आधार नंबर की जरूरत होगी

लॉगिन करने के बाद अपने अकाउंट के डैशबोर्ड पर जाएं

10वीं की मार्कशीट देखने के लिए SSC Marksheet विकल्प चुनें

इसके बाद “UP State Board of High School and Intermediate Examination” को सेलेक्ट करें

फिर अपना रोल नंबर डालें और ड्रॉपडाउन से सही साल (2025) चुनें

अब आपकी 10वीं की मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी. आप चाहें तो इसे डाउनलोड या सेव भी कर सकते हैं.

UPMSP UP Board 10th Result 2025 Live: UP Board 10th Result कैसे चेक करें? (Sarkari Result)

10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं.

फिर होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.

‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.

UPMSP UP Board 10th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं टाॅपर लिस्ट कैसे देखें? (UPMSP 10th Topper List 2025)

कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाएं

अब वहां टाॅपर्स लिस्ट वाले लिंक पर क्लिक करें

अगला पेज ओपन होने के बाद टाॅपर लिस्ट वाली पीडीएफ देखें

अब छात्र टाॅपर लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे.

इसके अलावा छात्र बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी टाॅपर्स लिस्ट भी देख सकते हैं.

UPMSP UP Board 10th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें? (UPMSP UP Board 10th Result 2025)

1. मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लीकेशन खोलें.

2. अब UP10 रोल नंबर टाइप करें.

3. अपना रोल नंबर ध्यान से दर्ज करने के बाद, अपना संदेश 56263 पर भेजें.

4. UP बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट 2025 आपके सेल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा.

5. भविष्य के संदर्भ के लिए UP बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लें और उसे सेव कर लें.

UPMSP UP Board 10th Result 2025 Live in Hindi: UP Board 10th Result कैसे चेक करें? (UP Board Result)

कैंडिडेट्स सबसे पहले upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं.

फिर होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.

‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *