यूपीएससी सीडीएस रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, देखें मेरिट लिस्ट

UPSC CDS I Exam Result 2025 Out in Hindi: यूपीएससी ने सीडीएस परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें उन उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं जो अगले चरण के लिए चुने गए हैं. सीडीएस 2025 परीक्षा 13 अप्रैल को हुई थी और इसका रिजल्ट 28 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया है. इस बार 8516 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें आगे सेवा चयन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

UPSC CDS I Exam Result 2025 Out: कैसे देखें?

UPSC CDS I Exam Result 2025 Out: कैसे देखें के स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • चरण 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
  • चरण 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक ‘संयुक्त रक्षा सेवा (I) 2025’ पर क्लिक करें
  • चरण 3: रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • चरण 4: ctrl+F के जरिए अपना रोल नंबर खोजें
  • चरण 4: कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC NDA 1 Result 2025 OUT: यूपीएससी एनडीए 1, एनए रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, जल्द करें चेक

इतने पदों पर होगी भर्ती (UPSC CDS I Exam Result 2025)

यूपीएससी ने सीडीएस 2025 परीक्षा का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया है, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं. जो उम्मीदवार संयुक्त रक्षा सेवा (I) 2025 परीक्षा में चुने गए हैं, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा. इस दौर में भारतीय सेना, नौसेना अकादमी और वायु सेना के लिए उम्मीदवारों का व्यक्तित्व, योग्यता और उपयुक्तता जांची जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 457 पदों को भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें- Bihar ITICAT Registration 2025: बिहार आईटीआई कैट के लिए आवेदन तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *