यूपीआई से पेमेंट करने में बड़ा खतरा, नकली UPI ऐप्स से हो रही ठगी

UPI Payment Fraud: अगर आप यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो सावधान हो जाइए. डिजिटल लेनदेन की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही साइबर अपराधी भी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में लगे हुए हैं. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI ऐप्स के यूजर्स को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

नकली UPI ऐप्स और फर्जी पेमेंट अलर्ट

साइबर अपराधी नकली UPI ऐप्स का इस्तेमाल करके दुकानदारों और व्यापारियों को धोखा दे रहे हैं. ये ऐप्स असली ऐप्स की तरह दिखते हैं और फेक पेमेंट कन्फर्मेशन स्क्रीन दिखाकर दुकानदारों को विश्वास दिलाते हैं कि भुगतान सफल हो गया है. सबसे खतरनाक बात यह है कि नकली UPI पेमेंट के साथ-साथ दुकानों में लगे साउंडबॉक्स से भी फर्जी पेमेंट कन्फर्मेशन मैसेज सुनाई देता है, जिससे व्यापारी को धोखा देना और आसान हो जाता है.

ऐसे काम करते हैं फर्जी UPI ऐप्स

  • साइबर अपराधी लोकप्रिय UPI ऐप्स की हूबहू कॉपी बनाकर नकली ऐप तैयार करते हैं.
  • ग्राहक जब इन फेक ऐप्स से भुगतान करता है, तो ऐप फेक ट्रांजैक्शन स्क्रीन और एनीमेशन दिखाकर असली ट्रांजैक्शन का भ्रम पैदा करता है.
  • कुछ मामलों में, ये नकली ऐप दुकानों में लगे साउंडबॉक्स से पेमेंट कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन भी भेजते हैं, जिससे दुकानदार को लगता है कि पेमेंट सफल रहा.
  • असल में, कोई भी पैसा ट्रांसफर नहीं होता और दुकानदार को आर्थिक नुकसान होता है.

फेक UPI ऐप्स से बचने के उपाय

  • बैंक खाते में पेमेंट वेरिफाई करें: प्रोडक्ट या सर्विस देने से पहले यह जांचें कि पैसा वाकई आपके खाते में आया है या नहीं.
  • सिर्फ साउंडबॉक्स नोटिफिकेशन पर भरोसा न करें: हमेशा अपने UPI ऐप या बैंक स्टेटमेंट में ट्रांजैक्शन डिटेल्स चेक करें.
  • सिर्फ आधिकारिक ऐप स्टोर से UPI ऐप डाउनलोड करें: Google Play Store या Apple App Store से ही पेमेंट ऐप इंस्टॉल करें.
  • नए या अनजान UPI ऐप्स से बचें: अगर कोई ग्राहक किसी अनजान या नए UPI ऐप से पेमेंट करता है, तो पहले उसकी वैधता जांचें.
  • साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत करें: अगर आप फेक UPI पेमेंट का शिकार हुए हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.

इसे भी पढ़ें: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार? जानिए पूरी जानकारी

सावधान रहें, सतर्क रहें

डिजिटल पेमेंट्स के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर अपराधियों के नए तरीके भी सामने आ रहे हैं. अगर आप दुकानदार, व्यापारी या आम UPI यूजर हैं, तो हर पेमेंट को क्रॉस-चेक करना जरूरी है. किसी भी नकली UPI ऐप या फर्जी पेमेंट नोटिफिकेशन के झांसे में न आएं और सतर्क रहें.

इसे भी पढ़ें: बंगाल की मशहूर मिठाई ‘नोलेन गुड़ संदेश’ को मिला जीआई टैग, सात प्रोडक्ट और अभी हैं शामिल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *