यूजीसी नेट के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन, परीक्षा एक जनवरी से
संवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उम्मीदवार यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सीधे इस लिंक ugcnetdec2024.ntaonline.in/site/login के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. फॉर्म में सुधार 12 से 13 दिसंबर तक कर सकते हैं. परीक्षा एक से 19 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. जेनरल श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये, जेनरल इडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये देने होंगे. परीक्षा केंद्र की जानकारी और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथियां जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेंगी.
85 विषयों के लिए होगा नेट
इस बार नेट एग्जाम सब्जेक्ट लिस्ट में कुछ नये विषय जोड़े गये हैं. इसके साथ कुल विषयों की संख्या 85 हो गयी है, जिनके लिए नेट का एग्जाम लिया जा रहा है. इस बार भी नेट का रिजल्ट तीन श्रेणियों जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी श्रेणी में जारी होगा. जिस विषय से आप नेट पास करते हैं, उसमें पीएचडी, असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी या अन्य रिसर्च वर्क के लिए आगे बढ़ सकते हैं. एक कैंडिडेट सिर्फ एक ही फॉर्म भरे. कोई गलती हो तो सुधार का मौका मिलेगा. लेकिन दूसरा फॉर्म भरने से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. कोई समस्या हो तो एनटीए से 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 दिसंबर
फॉर्म में सुधार की तिथि : 12-13 दिसंबर
परीक्षा : एक से 19 जनवरी 2025
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है